Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CSE 2021 Result: 10वीं में 10 सीजीपीए, इंटर में 96% अंक लाने वाले मंजीत ने दूसरे प्रयास कर दिया यह कमाल

    UPSC CSE 2021 Result बिहार के भागलपुर के एक छात्र मंजीत कुमार कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। 10वीं की परीक्षा मंजीत ने 10 सीजीपीए प्राप्‍त किया था। उन्‍होंने 12वीं में भी 96 प्रतिशत अंक लाया।

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    UPSC CSE 2021 Result: भागलपुर का लाल मंजीत कुमार।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। UPSC CSE 2021 Result: भागलपुर के लाल मंजीत कुमार ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। खरीक प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के पूर्व सरपंच ओम प्रकाश शर्मा उर्फ मंटू और कुंदन देवी के पुत्र मंजीत बचपन से ही मेधावी छात्र रहे। मंजीत की प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक हासिल करने वाले मंजीत ने इंटर की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टापर बने। इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा (एनआइआइटी) में सफलता हासिल करने के बाद मंजीत ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा से बीटेक की डिग्री हासिल की। मंजीत ने कहा कि मेरे बड़े भाई मनीष चौरसिया मर्चेंट नेवी में कैप्टन पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने मुझे हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। बीटेक के बाद मैंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। पहले प्रयास में भी मैं साक्षात्कार तक पहुंचा था। मैंने हिम्मत नहीं हारी। फिर से तैयारी शुरू की। इस बार मंजीत को 405 वां रैंक हासिल हुआ। 

    समाज के लिए कुछ करने की जिद ने मंजीत को दिलाई सफलता

    संवाद सूत्र, खरीक। भागलपुर के नवगछिया इलाके के खरीक प्रखंड के गणेशपुर पंचायत निवासी ओमप्रकाश शर्मा उर्फ मंटू और कुंदन देवी के पुत्र इंजीनियर मंजीत कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 405 वां रैंक हासिल किया। मंजीत के पिता और मां दोनों पंचायत के सरपंच की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में मंजीत ने बचपन से यह देखा कि लोग उसके घर पर न्याय की आस में आते थे। माता-पिताजी हर किसी की शिकायत सुनते और समस्या का समाधान करते थे। इसी कारण मंजीत ने यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया। मंजीत ने कहा कि सिविल सर्विस को कैरियर बनाने के बाद मैं लोगों की मदद कर सकूंगा। उनकी शिकायतों का निष्पादन कर सकूंगा। उनकी सफलता पर लोगों में भी जश्‍न का माहौल है। मिठाइयां बांटी गई है।