भागलपुर-रांची के बीच चलेगी दो श्रावणी मेला स्पेशल, रेलवे ने रूट चार्ट के साथ जारी किया टाइम टेबल
श्रावणी मेला में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भागलपुर और रांची के बीच दो मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 08646 रांची से भागलपुर के लिए और 08645 भागलपुर से रांची के लिए चलेंगी। यह ट्रेनें जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर भी रुकेंगी। दूसरी ट्रेनें 08610 और 08609 भी भागलपुर-रांची के बीच चलेंगी जो कई अन्य स्टेशनों पर भी रुकेंगी। इन ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच होंगे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। 11 जुलाई से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर और रांची के बीच दो मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। दो विशेष ट्रेनों के संचालन होने से यात्रियों सुविधा होगी। श्रावणी मेला के दौरान देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को इस ट्रेन के परिचालन होने से इसका सीधा लाभ मिलेगा।
ट्रेन संख्या 08646 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल रांची से 11 बजे रवाना होगी। 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई और 10 अगस्त के बीच प्रत्येक गुरुवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:05 बजे भागलपुर आएगी।
08645 भागलपुर-रांची मेला स्पेशल 11 जुलाई और 11 अगस्त के बीच प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को 1:10 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन 3:30 बजे रांची पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था होगी।
ट्रेन संख्या 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई और 11 अगस्त के बीच प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को 11 बजे रांची से रवाना होगी (14 ट्रिप) और अगले दिन 1:05 बजे भागलपुर आएगी।
ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची मेला स्पेशल 13 जुलाई और 12 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को 1:45 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन 3:50 बजे रांची पहुंचेगी।
विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर, अभयपुर, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच की सुविधाएं होंगी। जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।