Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur: देहव्‍यापार के अड्डे से गिरफ्तार दो राजस्वकर्मी निलंबित, दोनों के ख‍िलाफ आरोप पत्र किया जाएगा गठित

    By Edited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 02:04 PM (IST)

    बरारी थाना क्षेत्र के संतनगर में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पकड़े गए दो राजस्वकर्मियों को जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर दोनों राजस्वकर्मियों पर विस्तारपूर्वक आरोप पत्र गठित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मामला छह अगस्त को कोतवाली (बरारी) थाने में दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    Bhagalpur: देह व्यापार के अड्डे पर पकड़े गए दो राजस्वकर्मी निलंबित, आरोप पत्र किया जाएगा गठित

    जागरण संवाददाता, भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के संतनगर में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पकड़े गए दो राजस्वकर्मियों को जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने निलंबित कर दिया है।

    जिलाधिकारी ने कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर दोनों राजस्वकर्मियों पर विस्तारपूर्वक आरोप पत्र गठित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

    कहलगांव के अंचलाधिकारी ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि कहलगांव अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार व मनीष कुमार को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला छह अगस्त को कोतवाली (बरारी) थाने में दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल जाने की तिथ‍ि से निलंबि‍त हुए दोनों कर्मी

    संबंधित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध अंचलाधिकारी ने किया था। कहलगांव अंचलाधिकारी के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी ने दोनों राजस्व कर्मचारियों को जेल जाने की तिथि से निलंबित कर दिया है।

    दोनों को जीवनयापन भत्ता कहलगांव अंचल से देय होगा। साथ ही प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू होगी। आरोप सिद्ध होने पर आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी।