जमुई में दो पिस्टल, 13 कारतूस, मोबाइल, डाइगर, भुजाली, पांच मास्केट का वायरल मिला, गिरफ्तार तस्कर का मुंगेर कनेक्शन
बिहार के जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। पुलिस ने दो पिस्टल 13 कारतूस एक मोबाइल एक डाइगर एक भुजाली पांच मास्केट का वायरल बरामद किया। एक संचालन को पकड़ा है। गिरफ्तार हथियार तस्कर का मुंगेर से भी कनेक्शन है।
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। रविवार को सीआरपीएफ ने थाना के पैरगाहा गांव में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दिया। साथ ही संचालक को गिरफ्तार करते हुए काफी मात्रा में हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। संचालक की पहचान पैरगाहा गांव के राजकुमार उर्फ गन्नू शर्मा के रूप में हुई है। पहले भी जेल जा चुका है। उक्त करवाई सीआरपीएफ कमंडेड योगेंद्र सिंह मौर्य के निर्देश पर सीआरपीएफ एवं झाझा पुलिस के संयुक्त रूप से की गई। इस मामले सीआरपीएफ 215 सी के सहायक कमंडेड अमर राज ने बताया कि सूचना मिली कि पैरगाहा गांव में मिनी गन फैक्ट्री संचालित है।
साथ ही वहां पर मुंगेर से हथियार का जखीरा पहुंच रहा है। इस सूचना पर झाझा पुलिस के साथ सीआरपीएफ ने गांव के राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार करते हुए उसके निशानदेही पर दो देशी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, एक डाइगर, एक भुजाली, पांच अर्द्ध निर्मित मास्केट वायरल आदि समान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि राजकुमार अपने घर मे मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर रखा था। इसके पहले 2015 में आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है। एक सप्ताह पहले मुंगेर से हथियार का एक खेप राजकुमार के पास पहुंचा था। दो देशी कट्टा एवं 13 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया है।
आरोपित ने बताया कि जमुई जिला के विभिन्न इलाके में हथियार पहुंचाने का कार्य कर रहा था। पहले घर पर हथियार बना रहे थे। सीआरपीएफ सहायक कमंडेड ने कहा कि पुलिस घर की पूरी तलाशी ले रही है। आरोपित से कई और खुलासे होने की संभावना है। साथ ही इससे अन्य अपराधी की पहचान होने की बात कही गई। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपित के विरुद्ध थाना में दर्ज मामले को खंगाला जा रहा है। बरामद हथियार के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया। छापेमारी में थानाध्यक्ष राजेश शरण आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।