Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर होकर चलेगी दो और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत; देखें लिस्ट

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:03 PM (IST)

    गाड़ी संख्या 05716 कटिहार-देवघर श्रावणी मेला (Katihar Deoghar Train) स्पेशल ट्रेन छह जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक रविवार (कुल 7 ट्रिप) चलेगी। 16 कोच वाली इस ट्रेन में छह स्लीपर आठ जनरल कोच व दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। कटिहार से ट्रेन 11.45 खुलेगी और 12.53 पर नवगछिया पहुंचेगी।

    Hero Image
    भागलपुर होकर चलेगी दो और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। 11 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर दो और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। कटिहार-देवघर साप्ताहिक ट्रेन अजगैवीनाथ धाम-भागलपुर होकर और डिब्रूगढ़- देवघर श्रावणी स्पेशल ट्रेन का संचालन होने के साथ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 05716 कटिहार-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन छह जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक रविवार (कुल 7 ट्रिप) चलेगी। 16 कोच वाली इस ट्रेन में छह स्लीपर, आठ जनरल कोच व दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। कटिहार से ट्रेन 11.45 खुलेगी और 12.53 पर नवगछिया पहुंचेगी। 1.52 बजे भागलपुर आएगी और पांच मिनट के बाद 1.57 रवाना हो जाएगी। रात 2.45 पर यह अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।मंदारहिल 3:25 बजे, हंसडीहा 4:10 बजे और देवघर 5:45 बजे पहुंचेगी।

    वहीं, गाड़ी संख्या 05715 देवघर-कटिहार स्पेशल (प्रत्येक रविवार) को सात जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को (कुल 7 ट्रिप) चलेगी। देवघर से यह ट्रेन 10.20 चलेगी। हंसडीहा 11.10 बजे, मंदारहिल 11.50 बजे, बारीपुर 12.15, अजगैवीनाथ धाम 12.40 पर और 1.45 बजे भागलपुर आएगी। नवगछिया 2.50 और 4.30 बजे कटिहार पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 05926 डिब्रूगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई को केवल एक फेरा लगाएगी।

    20 कोच वाली इस ट्रेन में 10 स्लीपर, आठ जनरल कोच व दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। डिब्रूगढ़ से यह ट्रेन 7:25 बजे खुलेगी। 8 बजे तिनसुकिया, 8.32 पर डिगबोई, 8.50 पर मकुम, 9.00 बजे टिंगरी, 9.20 बजे न्यू तिनसुकिया, 8.35 बजे भागलपुर, 9.10 बजे अजगैवीनाथ धाम, 11 बजे देवघर पहुंचेगी।

    वहीं, गाड़ी संख्या 05925 देवघर- डिब्रूगढ़ ट्रेन 15 अगस्त को (केवल एक फेरा) चलेगी। देवघर से यह 11 खुलेगी और 12.40 पर अजगैवीनाथ धाम और 1.30 बजे भागलपुर आएगी। उक्त ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित रहेंगी। कोई तत्काल कोटा नहीं रहेगा।

    03480/03479 जमालपुर-अजगैवीनाथ धाम श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 11जुलाई से 09 अगस्त तक दोनों ओर से 30 ट्रिप चलेगी। 03480 जमालपुर-अजगैवीनाथ धाम श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर से 9:05 बजे खुलेगी और 10:45 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।

    03479 अजगैवीनाथ धाम-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल अजगैवीनाथ धाम से 11:15 बजे प्रस्थान कर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन जमालपुर और अजगैवीनाथ धाम के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

    03442/03441 जमालपुर– देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी (प्रत्येक में 05 ट्रिप) चलेगी। 03442 जमालपुर– देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 5:10 बजे रवाना होगी और 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी। 03441 देवघर, जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से 3:45 बजे रवाना होगी और 10:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

    03444/03443 देवघर–गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई और 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को दोनों ओर से पांच ट्रिप चलेगी। 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन देवघर से 10:45 बजे रवाना होगी और 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी। 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोड्डा से 1:15 बजे रवाना होगी और 3:05 बजे देवघर पहुंचेगी।

    13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 5:55 बजे बढ़नी से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 05028 बढ़नी से प्रत्येक दिन 09 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन 33 ट्रीप चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05027 देवघर से 10 जुलाई से 11 अगस्त तक कुल 33 ट्रीप चलेगी। इसको लेकर समय सारणी जारी कर दी गई है।

    ट्रेन बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर,गोरखपुर, चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सिवान, एकमा, छपरा, छपरा ग्रामीण, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवाड़ा, बरौनी, बेगुसराय, साहेबपुर कमाल, मुंगेर, अजगैवीनाथ धाम भागलपुर, बाराहाट, बांका, देवघर पहुंचेगी। मालदा से गोमतीनगर लखनऊ साप्ताहिक ट्रेन चलाएगी। ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी।

    इस ट्रेन के संचालन संबंधी मालदा मंडल से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। एक सप्ताह के अंदर यह ट्रेन चलने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और यूपी से प्रतिदिन सावन में हजारों की संख्या में श्रद्वालु देवघर आते है। इस ट्रेन के परिचालन होने से श्रद्वालुओं को भी काफी सुविधाएं मिलेगी।

    फिलहाल, इस ट्रेन को साप्ताहिक चलाने की योजना है, लेकिन भविष्य में इसे प्रतिदिन चलाने की योजना है। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयारी लगभग मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने तैयार कर लिया है। इस ट्रेन के आवागमन होने से यूपी से सटे नेपाल के तराई क्षेत्र से श्रद्वालु को भी आने जाने में सुविधा होगी।

    इन ट्रेनों का भी होगा ठहराव:

    • 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 5:45 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 12:11 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 12253 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस सुबह 8:04 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस दोपहर 2:08 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:38 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:50 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:02 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 5:55 बजे बढ़नी से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।