Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में नहीं थम रहा बम धमाके का सिलसिला, नाथनगर में दूसरे दिन भी दो बम फटे, दो बच्‍चे जख्‍मी

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 07:47 AM (IST)

    भागलपुर में बम विस्‍फोट का सिलसिला थम नहीं रहा है। नाथनगर में फ‍िर दो बम फटे हैं। इससे दो बच्‍चे गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    भागलपुर में बम विस्‍फोट का सिलसिला थम नहीं रहा है। नाथनगर में फ‍िर दो बम फटे हैं।

    नाथनगर (भागलपुर)। थाना क्षेत्र का मोमिन टोला शनिवार को एक बार फिर बम विस्फोट से पूरा क्षेत्र थर्रा गया। इस घटना में दो बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस ने मौके से बम के अवशेषों को एकत्रित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते तीन दिनों के दरम्यान एक ही थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर बम विस्फोट की घटना हो चुकी है। इससे इलाके के लोगों में दहशत की स्थिति है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। गुरुवार को हुई बम विस्फोट की घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

    कैसे हुई घटना

    मोमिन टोला में मोहल्ले के तीन बच्चे स्कूल से निकलने के बाद घर के समीप मु. हारून की खाली पड़ी जमीन के पास पहुंचे और खेलने के लिए उसके अंदर चले गए। उसमें मोहल्ले के लोग कूड़ा-कचरा फेंकते हैं। इसी बीच मु. हसन नामक बच्चे ने उस जमीन पर कचरे के ढेर से एक काले रंग के प्लास्टिक में रखा सामान निकाला और मो. ङ्क्षमटू के पुत्र मो. जिशान को दिया।

    जिशान ने उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। घटना में मु. जिशान जो फिरोज अंसारी के पुत्र है और मु. यूसुफ जख्मी हो गए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे ने कुछ दूरी से बम को सड़क पर पटका होगा, अन्यथा समीप पटकता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

    सूचना मिलने पर नाथनगर इंस्पेक्टर मु. सज्जाद हुसैन ने मौके पर पहुंचकर कचरे के ढेर व आसपास जांच की। इस दौरान दोनों घायल बच्चों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे मोमिन टोला स्थित सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र हैं और स्कूल से बाहर निकलने के बाद खेल-खेल में काले रंग के प्लास्टिक में रखे जर्दा के डिब्बे को पटक दिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। नाथनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर बम के अवशेष को जब्त किए गए हैं।

    बिहपुर में एक वारंटी समेत दो आरोपित गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, बिहपुर : शनिवार की सुबह बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार ङ्क्षसह के नेतृत्व में छापेमारी कर एक वारंटी समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया व्यक्ति उत्पाद अधिनियम का आरोपित बभनगामा का सौदागर ङ्क्षसह और एक अन्य वारंटी श्याम सनगही है।