दो छात्राओं में जूतम-पैजार, मारपीट... बाल पकड़कर घसीटा, लात-घूंसे मारे, भागलपुर के कालेज में जमकर हुआ हंगामा
Bihar News भागलपुर के टीएनबी कालेज में बोनाफाइड सर्टिफिकेट लेने के दौरान दो छात्राओं में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों छात्राओं ने एक दूसरे को बाल पकड़कर जमीन पर घसीट लिया। दोनों छात्राओं ने लात-घूंसे भी चलाए। बताया गया कि कतार में खड़े होने के दौरान आगे-पीछे होने पर बात बढ़ गई और हाथापाई शुरू हो गई।

संवाद सहयोगी, नाथनगर (भागलपुर)। Bihar News भागलपुर के टीएनबी कॉलेज में शनिवार को बोनाफाइड सर्टिफिकेट लेने के दौरान कतार में आगे-पीछे होने को लेकर दो छात्राओं में जमकर मारपीट हो गई। भारी भीड़ व मारपीट के कारण अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों छात्राएं एक दूसरे का बाल पकड़ कर मारपीट करने लगीं। लात-घूंसे भी चलने लगे। जिससे दोनों को चोटें आईं। बाद में किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
टीमएबीयू में छात्रों ने किया हंगामा
टीमएबीयू में मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए शनिवार को विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर होते-होते सैकड़ों की संख्या हजार तक पहुंच गई। विद्यार्थी परीक्षा विभाग के काउंटर पर खड़े हो गए। भीड़ के कारण सर्टिफिकेट देने वाले कर्मियों को भी परेशानी होने लगी। वे लोग किसी विद्यार्थी का नाम पुकारते थे तो संबंधित विद्यार्थी भीड़ के कारण काउंटर पर नहीं पहुंच पाते थे। दोपहर तक छात्रों का धैर्य जवाब देने लगा। विद्यार्थियों ने काउंटर पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद विवि प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।
कई विद्यार्थियों ने बताया कि उन लोगों ने छात्र दरबार में सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। हम लोगों को शनिवार को बुलाया गया था। जब हम लोग सीनेट हाल के बाहर इंतजार करने लगे तो किसी ने आकर कहा कि बाढ़ के कारण छात्र दरबार स्थगित रहेगा। इसके बाद वे लोग सीनेट हाल से उठकर काउंटर पर चले गए, लेकिन काउंटर पर अत्यधिक भीड़ के कारण कोई सही जानकारी नहीं दे रहा था। ऐसे में विद्यार्थियों ने काउंटर बढ़ाने की मांग करने लगे।
अनियंत्रित हो रही भीड़ की जानकारी मिलने के बाद प्राक्टर डा. एसडी झा पहुंचे। उन्होंने भीड़ की स्थिति देख परीक्षा नियंत्रक डा. कृष्ण कुमार को जानकारी दी। साथ ही कहा कि वे लोग सर्टिफिकेट बांटने का इंतजाम सीनेट हाल में करें, अन्यथा कोई घटना घट सकती है। इसके बाद अधिकारी अपने कर्मियों के साथ काउंटर के समीप पहुंचे। वहां उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे लोग सीनेट हाल पहुंचे, उन्हें वही डिग्रियां दी जाएंगी। इसके बाद विद्यार्थी काउंटर छोड़ सीनेट हाल के समीप गए।
500 से अधिक छात्रों को प्राक्टर और परीक्षा नियंत्रक ने दी डिग्रियां
विद्यार्थी और अधिकारी करीब 20 मिनट तक हाल के बाहर रहे। इंजीनियरिंग सेक्शन से कर्मी ने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि विवि इंजीनियर कहेंगे तभी हाल खुलेगा। इस पर अधिकारी नाराज हो गए। तब प्राक्टर ने संबंधित कर्मी से कहा कि विवि में 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों का हुजूम है। इस बीच यदि किसी तरह की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो इंजीनियरिंग सेक्शन की जिम्मेवारी होगी। इसके बाद तत्काल विद्यार्थियों के लिए सीनेट हाल खोला गया। पूरा हाल विद्यार्थियों से भर गया। तब बारी-बारी से विद्यार्थियों का नाम पुकार कर प्राक्टर और परीक्षा नियंत्रक ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान 500 से ज्यादा सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।