रेलवे ब्रिज से लटका मिला UP के ट्रक चालक का शव, इलाके में सनसनी; टोल प्लाजा पर हुआ था विवाद
भागलपुर में एक ट्रक चालक बलराम यादव का शव गोपालपुर रेलवे ब्रिज से लटका हुआ मिला। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसका टोल प्लाजा पर विवाद हुआ था। उसकी खूब पिटाई की गई थी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी ट्रक चालक बलराम यादव का शव शुक्रवार की सुबह गोपालपुर रेलवे ब्रिज से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया। आधार कार्ड से शव की शिनाख्त हुई।
सूचना मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष मुरलीधर साह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फारेंसिक टीम को बुला मामले की जांच कराई।
इधर, परिस्थिति जन्य साक्ष्य और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गला घोंट हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिये जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस प्रारंभिक पड़ताल में आत्महत्या की बात कह रही है।
वैसे वरीय अधिकारियों का कहना है कि घटना की सही तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर एसआइटी का गठन कर दिया गया है। जिसे सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी लीड कर रहे हैं।
इधर, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर ट्रक चालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की बाकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
सिटी एसपी मिस्टर राज ने इसके लिए डीएम से मेडिकल बोर्ड गठन करने का अनुरोध किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर मिल जाने की बात कही जा रही है।
सरिया लदा ट्रक लेकर आया था बलराम
बलराम यादव सरिया लदा ट्रक लेकर भागलपुर पहुंचा था। तीन दिन पूर्व जिच्छो टोल प्लाजा की दीवार से उसकी गाड़ी टकरा गई थी। जिसके बाद टोल प्लाजा कर्मियों ने चालक की पिटाई कर दी थी। ट्रक को अपने कब्जे में लेकर किनारे लगा रखा था। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी टोल कर्मियों का ही सहयोग कर रही थी।
हर्जाना के रूप में चालक से मांगे जा रहे थे तीन लाख रुपये
बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा के कर्मी हर्जाने के रूप में ट्रक चालक से तीन लाख रुपये मांग रहे थे। चालक 25 हजार रुपये देने को तैयार था। लेकिन टोल के कर्मी मान नहीं रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बात बढ़ने पर टोल प्लाजा के इर्दगिर्द मौजूद लाठीधारी कर्मियों ने चालक की पिटाई कर दी थी।
चालक ने अपने मालिक से जब हर्जाना के रूप में तीन लाख मांगे जाने की बात कही तो मालिक ने मना कर दिया। कहा-धक्का तुमने मारा है, हर्जाना भी तुम्ही दो।
इसी चक्कर में वह तीन दिनों से टोल प्लाजा के इर्द-गिर्द चक्कर लगा रहा था। ऐसे में क्या किसी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी या मालिक के हर्जाना देने से मना कर देने पर उसने खुद मौत को गले लगा लिया, यह जांच का विषय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।