Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Accident News: भागलपुर में ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, अस्पताल में नहीं मिले चिकित्सक; मौत

    भागलपुर में एक वृद्ध को ट्रक ने रौंद डाला। आनन-फानन में वृद्ध को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिले। समय पर इलाज ना मिलने के कारण वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट के दौरान एक और शर्मसार कर देने वाली बात सामने आई। जब हादसा हुआ तो लोग घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।

    By Ashutosh Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 26 Jun 2024 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    मृतक दयाशंकर झा उर्फ लड्डू झा का फाइल फोटो।

    संवाद सूत्र, कहलगांव। बीआरसी गेट के समीप एनएच 80 पर मंगलवार सुबह 5:45 बजे के करीब ट्रक ने सरस्वती विद्या मंदिर गोशाला के कर्मचारी अनादीपुर निवासी दयाशंकर झा उर्फ लड्डू झा (64) को रौंद दिया। इस दौरान राहगीर घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलावस्था में दयाशंकर झा उर्फ लड्डू झा ने स्वजन को मोबाइल से फोन किया। स्वजन व ग्रामीण हादसे के 20 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच लोग तमाशबीन बने रहे। स्वजन घायल को अनुमंडल अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने की वजह से इलाज के अभाव में दयाशंकर झा उर्फ लड्डू झा ने दम तोड़ दिया।

    स्वजन अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस पर शव लेकर घटनास्थल पहुंचे और एनएच 80 जाम कर दिया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अक्रोशित स्वजन, ग्रामीण एवं नगर पंचायतवासी धरना पर बैठ गए। वे अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक को बदलने, अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने, ओवर लोडेड ट्रकों एवं हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने और स्कूल के समय नो एंट्री लगाए जाने की मांग कर रहे थे।

    घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह अन्य पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे।

    इस बीच मुखिया ब्रजेश पासवान सहित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार, सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष पवन कुमार भारती मौके पर पहुंच गए। मामला बढ़ता देख अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह, डीसीएलआर सरफराज आलम, अंचलाधिकारी सुप्रिया एवं कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

    डीसीएलआर ने अनुमंडल अस्पताल की जांच कर कार्रवाई करने, स्कूल के समय नो एंट्री लागू करने, पारिवारिक योजना का लाभ देने एवं दुर्घटना योजना का लाभ देने के आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खत्म किया। सुबह 6:30 से 11:30 तक करीब पांच घंटे जाम रहने के कारण राहगीर सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    पुलिस ने जब्त किए 15 ट्रक

    घटनास्थल पर मृतक की पत्नी एवं महिला स्वजन के रोने-बिलखने से स्थिति हृदयविदारक बनी हुई थी। जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। पुलिस ने लोडेड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 15 ट्रक, हाइवा एवं मिनी हाइवा जब्त किया।

    डीसीएलआर ने अनुमंडल अस्पताल का सघन निरीक्षण किया। इस घटना को लेकर मृतक के गांव में मातम छाया हुआ है। उधर, सरस्वती विद्या मंदिर गोशाला को शोक में बंद कर दिया गया। विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक अखिलेश पांडेय, सभी शिक्षक एवं कर्मचारी शोक जताने घटनास्थल पहुंचे।

    कैसे हुआ हादसा?

    दयाशंकर झा उर्फ लड्डू झा साइकिल से विद्यालय ड्यूटी करने जा रहा था। इसी दौरान मिर्जाचौकी की तरफ से तेज गति से ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में दयाशंकर झा उर्फ लड्डू झा का एक पैर कट गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन घायल को अनुमंडल अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज नहीं होने पर हंगामा किया।

    आनन-फानन में अस्पताल की ओर से एंबुलेंस उपलब्ध कराया, लेकिन तब तक दयाशंकर झा उर्फ लड्डू झा की मौत हो चुकी थी। बच सकती थी जान पंचायत के मुखिया ब्रजेश पासवान एवं स्वजन ने अनुमंडल अस्पताल की बदतर स्थिति पर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में यदि तुरंत उपचार शुरू कर दिया जाता तो जान बच सकती थी।

    ये भी पढ़ें- Chhapra News: बंगाल से बिहार के बीच में 2800 कार्टन कोल्ड ड्रिंक्स चोरी, तीन चोर गिरफ्तार; पुलिस ने लिया ये एक्शन

    ये भी पढ़ें- Cyber Crime: पाकिस्तानी साइबर अपराधियों के इशारे पर लोगों को लगाते थे लाखों का चूना, पुलिस ने महिला शातिर सहित 2 को दबोचा