Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य मार्ग पर ट्रक ने ऑटो को रौंदा, एक की मौत, आठ जख्मी, चार पटना रेफर

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 06:40 PM (IST)

    सिकंदरा शेखपुरा मुख्‍य मार्ग पर रोड हादसे में बुधवार को एक युवक की मौत हो गई जबकि आठ अन्‍य लोग जख्‍मी हो गए। जख्‍मी लोगों में चार की स्थिति गंभीर है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिकंदरा शेखपुरा मुख्‍य मार्ग पर रोड हादसे में बुधवार को एक युवक की मौत हो गई,

    जागरण संवाददाता, जमुई। सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य मार्ग पर लाहिला मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक ऑटो बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक युवक को ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही ऑटो पर सवार 8अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल से भी बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घायलों में लखीसराय जिले के धनौरी गांव निवासी सूरज पासवान, भोला पासवान, काजल पासवान, शंकर मंडल, विकास कुमार, रानी कुमारी और सिकंदरा थाना क्षेत्र के मेहर गांव निवासी आरती देवी, रोहित कुमार शामिल हैं। जबकि मृतक की पहचान मेहर गांव निवासी भुनेश्वर पासवान के पुत्र मिथुन कुमार पासवान के रूप में हुई है।

    बता दें कि मेहर गांव निवासी भुनेश्वर पासवान के पुत्र मिथुन पासवान की शादी लखीसराय जिले के धनौरी गांव निवासी भोला पासवान की पुत्री से होनी थी। जिसको लेकर लड़की के पक्ष के सभी लोग मेहर गांव तिलक समारोह में शिरकत होने आए थे। तिलक समारोह कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी लोग वापस ऑटो पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मिथुन कुमार भी ऑटो से सभी अतिथियों को छोडऩे के लिए सिकंदरा तक आ रहे थे। तभी शेखपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने आउटो में जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक दिल्ली में रहकर म?दूरी करता था। मृतक को एक बहन है। जबकि मृतक तीन भाइयों में छोटा भाई था। इधर युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।