Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी और सीनियर गार्ड की लड़ाई में बिहार में एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन, रेल महकमा सकते में

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 15 Mar 2020 10:29 PM (IST)

    जीआरपी जवानों ने रविवार को एक सीनियर रेल गार्ड के साथ मारपीट की।

    जीआरपी और सीनियर गार्ड की लड़ाई में बिहार में एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन, रेल महकमा सकते में

    भागलपुर, जेएनएन। जीआरपी जवानों ने रविवार को एक सीनियर रेल गार्ड के साथ मारपीट की। भागलपुर पहुंचते ही ट्रेन को खड़ी कर गार्ड स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और आपबीती बताई। गार्ड ने इसकी लिखित शिकायत की है। इसके बाद मालदा मंडल को घटना की जानकारी दी गई है। आरपीएफ ने ट्रेन को अपनी निगरानी में भागलपुर से जमालपुर के लिए रवाना किया। पीडि़त गार्ड साहिबगंज में कार्यरत है। इस चक्‍कर में लगभग एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    गाली-गलौज करते हुए घुस गए बॉगी में

    जानकारी के अनुसार साहिबगंज- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन (73431) में रविवार को सीनियर पैसेंजर गार्ड हरीश गुप्ता की ड्यूटी लगी थी। 9.17 बजे के करीब ट्रेन लैलख स्टेशन पहुंची। ट्रेन के रुकते ही रेल पुलिस के तीन जवान गार्ड की बोगी में प्रवेश करने लगे। जब हरीश गुप्ता ने मना किया तो सभी जबरन गाली-गलौज करते हुए बोगी में घुस गए। गार्ड ने जब विरोध किया तो जवान उलझ गए और उनकी पिटाई कर दी। मारपीट में गार्ड का चश्मा भी टूट गया और जवानों ने भागलपुर में उन्हें देख लेने की धमकी दी, तब तक ट्रेन लैलख से खुल चुकी थी। 20 मिनट बाद ट्रेन भागलपुर पहुंची। 

    जीआरपी ने नहीं ली शिकायत

    गार्ड ने घटना की लिखित शिकायत स्टेशन अधीक्षक से की। जीआरपी थाना ने उनकी शिकायत नहीं ली। इसके बाद कंट्रोल को मामले से अवगत कराया गया। आश्वासन के बाद हरीश गुप्ता ट्रेन लेकर जमालपुर के लिए रवाना हुए। 

    लगभग एक घंटे तक खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

    साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर का भागलपुर जंक्शन से खुलने का समय सुबह 9.59 बजे है। लेकिन, मारपीट की घटना के बाद ट्रेन भागलपुर में लगभग एक घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन भागलपुर से 10.49 बजे जमालपुर के लिए खुली। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वे जमालपुर में हैं। उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। जवानों को गार्ड बोगी में नहीं चढऩा है। घटना की जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी।