दिसंबर से फरवरी तक रेल यात्रियों को झटका, भागलपुर-दिल्ली गरीब रथ, मालदा-दिल्ली फरक्का और गया-कामाख्या कैंसिल
भागलपुर में कोहरे के कारण रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रद कर दिया है। इससे विक्रमशिला, सूरत और गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए रेलवे कोहरे से निपटने के लिए तैयार है और सुरक्षित संचालन के लिए उपाय कर रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। एक ओर जहां विक्रमशिला, सूरत, लोकमान्य तिलक, अंग एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारा मची रहती है। इन ट्रेनों के जनरल बोगियों में सीट के लिए जद्दोजहद करना पड़ती है। इसके लिए सात से आठ घंटे लाइन में लगना पड़ता है। ऐसी स्थिति में तीन माह ट्रेनों के संचालन में ब्रेक लगने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग की है तो सोच विचार कर लें। रेलवे ने तीन महीने के लिए चार ट्रेनें निरस्त की हैं, इसलिए यात्रा करने वाले हैं, तो पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस देख लें। घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक चार ट्रेनों के संचालन को तीन माह के लिए आस्थाई तौर पर निरस्त करने का निर्णय लिया है।
धुंध बढ़ने के साथ और ट्रेनों के रद करने का निर्णय लिया जा सकता है। घना कोहरा के कारण ट्रेनें भी तय समय से घंटों देरी से चलने की संभावना रहेगी।
यात्रियों को यह परेशानी दिसंबर से फरवरी तक सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कि दिल्ली से भागलपुर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस सहित भागलपुर होकर चलने वाली तीन ट्रेनों को कोहरे की संभावना के चलते रेलवे ने निरस्त करने के साथ उनके फेरों में भी कटौती की है।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, कोहरे के मौसम से निपटने के लिए ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। ठंड के दस्तक देते ही देश के कई हिस्सों में कुहासा प्रकोप भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। वहीं, रेल प्रशासन कोहरा में सुरक्षित ट्रेन संचालन की तैयारी में जुट गई है। रेलवे की टीम रात में फुटप्लेट निरीक्षण कर रही है। इंजनों में कोहरा सुरक्षित उपकरण लगाए जा रहे हैं। कोहरा प्रभावित इलाकों में डेटोनेटर की आपूर्ति की जा रही है।
सिग्नल बोर्ड, सिटी बोर्ड, लेवल क्रासिंग गेट के पास चमकदार पिले, काले रंग की पट्टियां को रंगा जा रहा है। कोहरे में सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट शुरू की गई है। सिग्नल बोर्ड, सीटी बोर्ड, फाग सिग्नल पोस्ट, लेवल क्रासिंग पर रेडियम लगाए जा रहे हैं।
जिससे कोहरे के समय भी ट्रेन की लाइट पड़ने से वो चमके और इंजन चालक को आसानी से संकेत दिखाई पड़े। इसी के साथ रेलवे ट्रैक, क्रासिंग और केबिन के आसपास चूना मार्किंग कराया जा रहा है। केबिन के कर्मचारियों को कोहरा घना होने पर क्रॉसिंग पर राहगीरों को सीटी बजाकर आगाह करने के लिए कहा है।
कब से कब तक निरस्त रहने वाली ट्रेनें?
- भागलपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस दिसंबर में 04, 11, 18 और 25 को निरस्त रहेगी। इसी तरह 1, 8, 15, 22, 29 जनवरी के साथ 5, 12, 19 व 26 को भी रद रहेगी।
- 22406 भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 3,10,17,24,31 दिसंबर के साथ 7,14,21,28 जनवरी व 4,11,18 व 25 फरवरी को नहीं चलेगी।
- 14004 मालदा से नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। 14003 नई दिल्ली से मालदा टाउन एक्सप्रेस 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
- 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक 02 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद रहेगी।
- 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक 01 दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
पिछले साल निरस्त होने वाली ट्रेनें:
- 14004/14003 नई दिल्ली से मालदा एक्सप्रेस
- 22406/22405- आनंदविहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
- 12505/12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस- आनंदविहार से कामाख्या
- 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस-अलीपुरद्वार से दिल्ली
- 15620/19 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।