Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदा से किउल आने वाली कई ट्रेनें रद्द, भागलपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट

    मालदा में यार्ड आधुनिकीकरण के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। भागलपुर से गुजरने वाली 13409 और 13410 नंबर की ट्रेनें 2 जुलाई को रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस और 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस कटिहार-बरौनी-मोकामा के रास्ते चलेंगी। 15619 और 15620 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 29 Jun 2025 01:34 PM (IST)
    Hero Image
    मालदा में यार्ड आधुनिकीकरण के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। मालदा में यार्ड आधुनिकीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तथा कई के रूट में भी परिवर्तन किया गया है।

    भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13410 किऊल-मालदा टाउन एक्सप्रेस 02 जुलाई को रद्द रहेगी। यह जानकारी मालदा डिवीजन के पीआरओ ने दी है।

    इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट

    • ट्रेन संख्या 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 28, 29, 30 जून तथा 01 जुलाई को किऊल-भागलपुर-साहिबगंज-मालदा टाउन के स्थान पर मोकामा-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 29, 30 जून और 01 जुलाई को मालदा-साहेबगंज-भागलपुर-किऊल के बजाय कटिहार-बरौनी-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी।
    • ट्रेन संख्या 15619 गया-किउल एक्सप्रेस को 01 जुलाई को किउल-भागलपुर-साहेबगंज-मालदा टाउन के बजाय किउल-जमालपुर-एमजीआर-केजीजी-कटिहार के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
    • ट्रेन संख्या 15620 किऊल-गया एक्सप्रेस 30 जून को मालदा टाउन-साहेबगंज-भागलपुर-किऊल के बजाय कटिहार-केजीजी-एजीआर-जमालपुर-किऊल के रास्ते चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें