Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: कुर्सेला से अलीगंज दुमका रोड तक लगा 50 KM लंबा जाम, 8 घंटे अपनी जगह से नहीं हिली गाड़ियां

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:15 PM (IST)

    भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर वाहन खराब होने से 36 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। कुर्सेला से अलीगंज दुमका मार्ग तक 50 किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी रहीं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सावन में कांवरिया वाहनों के दबाव और ओवरटेक से स्थिति और बिगड़ गई जिससे कई यात्री पैदल चलने को मजबूर हो गए। पुलिस ने वन-वे कर वाहनों का परिचालन कराया।

    Hero Image
    कुर्सेला से अलीगंज दुमका रोड तक 50 किमी. लगा लंबा जाम। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विक्रमशिला सेतु पर वाहन के खराब होने से रविवार सुबह सात बजे से लगा जाम सोमवार को और भयावह हो गया।

    कुर्सेला से अलीगंज दुमका मार्ग तक 50 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। 36 घंटे तक भीषण गर्मी में महाजाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चिलचिलाती धूप में लोगों का बुरा हाल था।

    रेंग-रेंग कर चल रही गाड़ियां

    रविवार को सेतु पर वाहन खराब होने से विक्रमशिला सेतु पर यातायात बाधित होने के कारण सुबह सात बजे जाम लग गया। वाहन को हटाने पर छह घंटे बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ, लेकिन जाम पूरी तरह नहीं हट सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन में 10-12 हजार अतिरिक्त कांवरिया वाहनों का दबाव बढ़ने और ओवरटेक के कारण गाड़ियों की चार लाइनें बनने से जाम और भयावह हो गया। कुर्सेला से अलीगंज दुमका मार्ग तक 50 किलोमीटर गाड़ियों की लंबी लाइन बन गई।

    सात-आठ घंटे अपनी जगह से नहीं हिली गाड़ियां

    महाजाम का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सात-आठ घंटे तक गाड़ियां अपनी जगह से हिली तक नहीं।

    इसके बाद वन-वे कर वाहनों को आगे निकालने की कार्रवाई हुई। जाम हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को 36 घंटे बाद जाम हटा। इस दौरान सेतु पर जान जोखिम में डालकर लोग फुटपाथ पर बाइक चला रहे थे। ऐसे में फुटपाथ पर दोपहिया का दबाव बढ़ गया और उस पर चलना मुश्किल हो गया।

    कई लोगों को तो बीच रास्ते में ही बस व ऑटो-टोटो से उतरकर तीन-चार किलोमीटर पैदल ही जीरोमाइल आने को विवश होना पड़ा। पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा जाने के लिए घर से निकले भीखनपुर के सिंहेश्वर सिंह, मुंदीचक के बाबुल, प्रीतम सहित कई लोग जाम देख रास्ते से ही वापस लौट गए।

    10000 ले अधिक वाहन जाम में फंसे

    वहीं, बिहार, यूपी, बंगाल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, केरल, जम्मू-कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों के 10 हजार से अधिक वाहन जाम में फंसे रहे।

    एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने बताया कि सावन को लेकर वाहनों का अत्यधिक लोड बढ़ने के कारण यह समस्या खड़ी हुई। वन-वे कर वाहनों का परिचालन कराया गया।