प्रेमिका को खुश करने के लिए बन गया चोर, वारदात को अंजाम देने के बाद खरीदता था गिफ्ट, जमुई पुलिस ने धर दबोचा
पुलिस ने चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए जिसे पकड़ा है। वो ये सबकुछ अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए करता था। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर पार किए हुए माल को बेचकर अपनी प्रेमिका के लिए गिफ्ट खरीदता था।

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): चकाई चौक स्थित यूको बैंक के सीएसपी में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। एक फरवरी को चोरों ने वेंटिलेटर काटकर सीएसपी में मोबाइल टैब एवं 14,800 रुपया चुरा लिया था। मामले में केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि इसी क्रम में पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर सूचना मिली कि चकाई थाना क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत के चित्रडीह गांव निवासी राजेश बेसरा एवं उसके साथियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शनिवार की देर शाम चकाई चौक के समीप से राजेश बेसरा को गिरफ्तार कर लिया।
राजेश बेसरा की बहन चकाई में ही रह कर पढ़ाई करती है। वह बहन के पास आता-जाता था। पुलिस ने राजेश के पास से चोरी का दो मोबाइल भी बरामद किया है जिसका कोई कागजात उसके पास नहीं है। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसने पूछताछ में बताया कि वह चोरी का सामान देवघर जिले के बूढ़े थाना क्षेत्र के जमुआ गांव स्थित मोबाइल दुकानदार गुलशन कुमार वर्णवाल उर्फ अमित के यहां खपाता था। पुलिस ने उसके बाद गुलशन कुमार के यहां छापेमारी की। जहां पुलिस ने गुलशन को गिरफ्तार कर लिया।
गुलशन के पास से पुलिस ने चोरी का एक मोबाइल और टैब बरामद किया है। बरामद टैब सीएसपी संचालक का निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुलशन राजेश को फर्जी आधार कार्ड पर सिम मुहैया कराता था। बरामद मोबाइल में जो सिम चल रहा है वह सभी देवघर जिले के विभिन्न इलाकों के पते पर जारी किया गया है। राजेश बेसरा काफी कुख्यात चोर है और वह वेंटिलेटर काटकर चोरी करने में माहिर माना जाता है। इसके पूर्व में भी उसका नाम चकाई थाना क्षेत्र के घूटियारी एवं प्रतापपुर में हुई चोरी की घटना में सामने आया था। इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा अवर निरीक्षक राजकुमार पासवान, विक्की ठाकुर शामिल थे।
प्रेमिका को खुश रखने के लिए करता था चोरी
सीएसपी चोरी मामले में चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किए गए दुलमपुर के चित्रडीह गांव निवासी राजेश बेसरा अपनी प्रेमिका को खुश रखने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरी किए गए सामानों को बेचकर वह पैसा अपनी प्रेमिका को देता था। वह झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गुनियाथर गांव की एक युवती से पिछले दो सालों से प्रेम करता था। घर की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह प्रेमिका को खुश रखने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।