Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोहराय पर्व मनाने के लिए तीसरी पत्नी को मायके जाने रोका, जमुई में फांसी लगाकर त्याग दिए प्राण

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jan 2022 06:56 PM (IST)

    जमुई में सोहराय पर्व मनाने के लिए तीसरी पत्नी ने जिद करते हुए मायके जाने की बात कही। इसपर पति ने उसे रोक लिया। नाराज विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस जांच कर रही है। महिला की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी।

    Hero Image
    विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, इलाके में सनसनी।

    संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): सोहराय पर्व में पति ने मायके जाने से मना किया, तो नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली । मृतक की पहचान चांदमुनि मरांडी पति संजय बेसरा के रूप में हुई। घटना चकाई थाना क्षेत्र के पोझा पंचायत अंतर्गत कर्मा कोला गांव की है। जानकारी के अनुसार मृतका सोहराय पर्व को लेकर अपने मायके जाना चाहती थी लेकिन ससुराल वालों की तरफ से नहीं जाने देने के कारण चांद मुनि आक्रोशित हो गई और अपने कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा बनाकर खुदकशी कर ली। सुबह जब घर के लोग उठे तो देखा कि उसका शव फंदे से लटक रहा है। उसके बाद घरवालों द्वारा शव को नीचे उतारा गया जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पाकर मृतक के पिता चकाई थाना क्षेत्र के चिह्रा गांव निवासी रूपन मरांडी भी बेटी के घर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा मामले को रफा-दफा करने के लिए मृतका के स्वजनों के साथ बैठक भी की गई। घटना की सूचना पाकर चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के गले पर दाग के निशान पाए गए हैं। चकाई पुलिस ने मृतका के पति संजय बेसरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार संजय की यह तीसरी शादी थी। पूर्व में उसकी दो शादी हो चुकी थी। पहली शादी ढबाना गांव में हुई थी जिसमें किसी विवाद के कारण पत्नी ने साथ छोड़ दिया था। दूसरी शादी दुर्गाडीह गांव में हुई थी।

    इस दौरान पत्नी किसी बीमारी से मर गई। तीसरी शादी चेहरा गांव में हुई। मृतक के पिता रुपण मरांडी ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी की थी। समाचार लिखे जाने तक मामले में मृतका के पिता की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया था। घटना के बाबत चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गले पर दाग पाया गया है। स्वजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगाॉ