Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से शुरू होगा टीएनबी लॉ कॉलेज में ऑनलाइन नामांकन, जानिए... प्रक्रिया Bhagalpur News

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Nov 2019 10:42 AM (IST)

    सत्र 2019-20 के पहले सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन 28 नवंबर तक लिया जाएगा। छात्रों की चयन सूची चार दिसंबर को जारी की जाएगी।

    आज से शुरू होगा टीएनबी लॉ कॉलेज में ऑनलाइन नामांकन, जानिए... प्रक्रिया Bhagalpur News

    भागलपुर [जेएनएन]। टीएनबी लॉ कॉलेज में पहले सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। शुक्रवार से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी।

    यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने दी। बताया कि सत्र 2019-20 के पहले सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन 28 नवंबर तक लिया जाएगा। छात्रों की चयन सूची चार दिसंबर को जारी की जाएगी। चयनित छात्रों का दाखिला पांच से 11 दिसंबर तक लिया जाएगा और कक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि नामांकन तीन और पांच वर्षीय कोर्स में लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचार्य ने कहा कि बार काउंसिल से समय पर एफिलिएशन मिल गया होता तो सत्र जुलाई में ही प्रारंभ हो जाता। इसमें बार काउंसिल ने देरी की। अब एफिलिएशन मिल गया तो कॉलेज ने पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू की। विवि ने ऑनलाइन आवेदन लेने को कहा जिसकी प्रक्रिया अब शुरू हो रही है। मालूम हो कि सत्र शुरू करने के निर्धारित समय से पांच महीने बाद अब लॉ में नामांकन शुरू होगा।