पत्रकारिता में करियर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है, जानिए
TMBU पांच साल बाद फिर से होगा नामांकन। अगले सत्र से शुरू हो जाएगा नामांकन सिलेबस में संशोधन का भी दिया जाएगा प्रस्ताव। कोर्स में 60 सीटें निर्धारित की गई है जिसमें नामांकन होना है। इसके लिए शुल्क पूर्व से ही तय है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी हिंदी विभाग में पीजी डिप्लोमा जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (पीजीडीजेएमसी) में पांच साल के लंबे अंतराल के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो. योगेंद्र ने सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह को पत्र लिख अनुमति मांगी है।
विभागाध्यक्ष ने बताया कि कोर्स में 60 सीटें निर्धारित की गई है, जिसमें नामांकन होना है। इसके लिए शुल्क पूर्व से ही तय है, जिसे लागू किया जाएगा। अप्रैल के अंत से लेकर मई के प्रथम हफ्ते में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कक्षाएं समय पर संचालित हो, इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। प्रो. योगेंद्र ने बताया कि पत्रकारिता के कोर्स में जो सिलेबस पूर्व से तय किए गए हैं, उसकी भी समीक्षा की जाएगी। यदि इसमें कोई सुधार की जरूरत होगी तो प्र्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा। ताकि नई सामग्रियों के साथ छात्रों को पढ़ाया जा सके। उन्हें अपडेट विषय के बारे में जानकारी दी जा सके।
फणीश्वरनाथ रेणु की प्रतिमा लगाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव
फणीश्वर नाथ रेणु जन्म शताब्दी को लेकर दिनकर परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगनी है। इसके लिए विभागाध्यक्ष ने प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा दिया है। बता दें कि रेणु पर ङ्क्षहदी विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। उसमें प्रति-कुलपति प्रो. रमेश कुमार ने रेणु की प्रतिमा का प्रस्ताव मांगा था। इसको लेकर ही विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। अभी दिनकर परिसर में कवि रामधारी सिंह दिनकर की आदमकद की प्रतिमा स्थापित है।
बीसीई में आयोजित होगा सीटीईसी
भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में गुरुवार को कैम्ब्रिज टेस्ट फॉर इंग्लिश कम्यूनिकेशन (सीटीईसी) का आयोजन किया जाएगा। इसमें बीसीई में पढऩे वाले तृतीय वर्ष के करीब 80 छात्रों को हिस्सा लेना है। विभागाध्यक्ष शशांक शेखर ने के मुताबिक छात्रों के कम्यूनिकेशन स्किल्स को बेहतर करने के लिए इसका संचालन किया गया है। इसका आयोजन इंस्टीच्यूट पार्टरनशिप के तहत किया जा रहा है। मौके पर कोल इंडिया सब्सिडियरी के सेवानिवृत जनरल मैनेजर मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।