Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMBU RESULT 2022: टीएमबीयू ने जारी किया स्‍नातक पार्ट-1 का रिजल्‍ट, इस तरह देख सकते हैं छात्र

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 07:57 AM (IST)

    TMBU RESULT 2022 टीएमबीयू ने स्‍नातक पार्ट वन का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। छात्र विवि की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं। विवि की ओर से अन्‍य संकाय का भी रिजल्‍ट जल्‍द जारी किया जा सकता है।

    Hero Image
    TMBU RESULT 2022: टीएमबीयू ने स्‍नातक पार्ट वन का रिजल्‍ट जारी कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने स्नातक पार्ट वन (सत्र : 2019-22) आर्टस का रिजल्ट जारी कर दिया है। बुधवार को संत रविदास जयंती को लेकर विवि में अवकाश था। बावजूद परीक्षा विभाग खुला रहा। परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार सिंह ने कुल 25 कालेजों का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें 12 अंगीभूत और 13 संबंद्ध कालेज शामिल हैं। इसमें काफी संख्या में मुंगेर विश्वविद्यालय के एक्स छात्रों का भी रिजल्ट है। जिसे जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय और प्रतिकुलपति के निर्देश पर तेजी से रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 17 हजार से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट पूर्व में ही तैयार कर लिया गया था। टेबुलेटिंग रजिस्टर तैयार करने की प्रक्रिया जारी थी। इसे भी तैयार कर टेबुलेटर द्वारा मिलान कराया जा रहा है। रजिस्टर तैयार होने के बाद कालेज भेजने का भी काम शुरू कर दिया गया है। जल्द सभी कालेजों को टेबुलेटिंग रजिस्टर भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिजल्ट को छात्र आनलाइन भी देख सकते हैं।

    यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (यूएमआइएस) की एजेंसी को विवि के वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करने को कहा गया है। जिससे छात्रों को रिजल्ट देखने में सुविधा हो सके। उन्होंने बताया कि अंक पत्र भी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिससे छात्रों को रिजल्ट का अंक पत्र भी मिल सके। वहीं पार्ट वन का रिजल्ट जारी होने के बाद अब पार्ट थ्री परीक्षा का भी मूल्यांकन कार्य पूरा हो रहा है। इसका भी रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए भी टेबुलेटर का निर्देशित किया गया है।

    परीक्षा विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही कामर्स और साइंस पार्ट वन का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया था। कला में छात्रों की संख्या ज्यादा होती है। रिजल्ट तैयार करते समय कई बार फोटो कापी मशीन में खराबी आई। जिसे किसी तरह दुरूस्त कराकर काम किया गया। संसाधनों के अभाव के कारण रिजल्ट तैयार करने में काफी मुश्किल हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner