मारवाड़ी कॉलेज में 1.40 करोड़ से बनेंगे लाइब्रेरी व कॉमन रूम
मारवाड़ी कॉलेज में अत्याधुनिक लाइब्रेरी और कॉमन रूम बनाया जाएगा। इनके निर्माण में एक करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे। ...और पढ़ें

फोटो : 24सन1
----------
- कुलपति ने किया शिलान्यास, बोले- अत्याधुनिक लाइब्रेरी के निर्माण से बढ़ेगी शैक्षणिक गुणवत्ता
जागरण संवाददाता,
भागलपुर। मारवाड़ी कॉलेज में अत्याधुनिक लाइब्रेरी और कॉमन रूम बनाया जाएगा। इनके निर्माण में एक करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे। राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रूसा) की वित्तीय मदद से इसे बनाया जाएगा। बुधवार को कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने इन दोनों भवनों का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के अवसर पर कुलपति ने कहा कि पुस्तकालय किसी भी संस्थान का आत्मा होता है, जो संस्थान के न सिर्फ छात्रों का बल्कि शिक्षकों के लिए भी अध्ययन-अध्यापन में मील का पत्थर साबित होता है। वहीं बेहतर कॉमन रूम भी विद्यार्थी को मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने कहा कि यह कॉलेज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का एक अग्रणी कॉलेज है। राज्य स्तर पर इस महाविद्यालय की अपनी अलग पहचान है। गुणोत्तर शिक्षा के साथ यहां से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय फलक पर अपनी मेधा का परचम लहरा रहे हैं। रूसा के तहत इस कॉलेज में बनने वाला यह पुस्तकालय एवं कॉमन रूम कॉलेज की गरिमा को चार चांद लगाएगा। इसके पूर्व कुलपति का स्वागत मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरुदेव पोद्दार ने पौधा भेंटककर किया। मौके पर उपस्थित विवि के सभी अधिकारियों को भी प्राचार्य ने सम्मान में पौधे भेंट किए।
इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर एनसीसी कैडेटों ने कुलपति को गॉड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। कुलपति ने कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन महिला विंग के आलीशान भवन की भी प्रशसा की।
प्राचार्य डॉ. गुरुदेव पोद्दार ने बताया की उक्त दोनों भवनों का निर्माण कार्य एक करोड़ 40 लाख की लागत से होना है। रूसा से पचास फीसद राशि कॉलेज को प्राप्त हो चुकी है। शेष राशि उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही निर्गत हो सकेगी।
कार्यक्रम का संचालन रूसा के नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार सिंह कर रहे थे। मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह, कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ. राम सेवक सिंह, वाणिज्य के डीन डॉ. केसी झा, आइक्यूएसी सेल के समन्वयक डॉ. एके दत्ता, एनसीसी अधिकारी राजेश नंदन और पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर सहित अन्य उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।