Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMBU में ला की फाइनल परीक्षा का शेड्यूल जारी, बहुद्देशीय प्रशाल में होगी परीक्षा

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Sep 2021 08:11 PM (IST)

    टीएमबीयू प्रशासन ने ला की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। ला की परीक्षा 21 अक्‍टूबर से शुरू होगी। इसके लिए बहुउद्देशिय प्रशाल में केंद्र बनाया गया है। विवि प्रशासन की ओर से परीक्षा को लेकर हर स्‍तर...!

    Hero Image
    टीएमबीयू प्रशासन ने ला की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के परीक्षा विभाग ने बुधवार को ला के तीन और पांच वर्षीय डिग्री कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा केंद्र बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है। केंद्राधीक्षक गांधियन थाउट के समन्वयक डा. विजय कुमार और सहायक केंद्राधीक्षक वहीं की डा. रीता झा को बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार ङ्क्षसह ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलएलबी पार्ट वन (तीन वर्षीय) सेमेस्टर दो (10.00 बजे से 1.00 बजे तक)

    21 अक्टूबर : ला आफ क्राइम्स (आइपीसी) : पेपर एक

    25 अक्टूबर : कंस्टीच्यूशनल ला दो : पेपर दो

    28 अक्टूबर : फैमिली ला एक (ङ्क्षहदू ला) : पेपर तीन

    एक नवंबर : वीमेन एंड क्रिमिनल ला : पेपर चार

    13 नवंबर : लीगल लैंग्वेज : पेपर पांच

    एलएलबी पार्ट दो (तीन वर्षीय) सेमेस्टर चार और पांच वर्षीय एलएलबी पार्ट चार, सेमेस्टर आठ (10.00 बजे से 1.00 बजे तक) :-

    22 अक्टूबर : सीआरपीसी : पेपर एक

    26 अक्टूबर : पब्लिक इंटरनेशनल ला : पेपर दो

    29 अक्टूबर : कंपनी ला : पेपर तीन

    दो नवंबर : आइटी एक्ट/ह्यूमेनिटेरियन एंड रिफ्यूजी ला : पेपर चार

    एलएलबी पार्ट तीन (तीन वर्षीय) सेमेस्टर चार और पांच वर्षीय एलएलबी पार्ट पांच, सेमेस्टर 10 (10.00 बजे से 1.00 बजे तक)

    23 अक्टूबर : ङ्क्षप्रसिपल्स आफ टेक्सेशन : पेपर एक

    27 अक्टूबर : इनवारामेंटल ला : पेपर दो

    30 अक्टूबर : लेबर ला : पेपर तीन

    तीन नवंबर : लैंड टेन्योर : पेपर चार

    एलएलबी पार्ट वन (पांच वर्षीय), सेमेस्टर दो (2.00 बजे से 5.00 बजे तक) :-

    21 अक्टूबर : मेजर दो (इतिहास, राजनीति विज्ञान) : पेपर एक

    25 अक्टूबर : माइनर दो (अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान) : पेपर दो

    28 अक्टूबर : जनरल इंग्लिश दो : पेपर तीन

    एक नवंबर : ला आफ कांट्रेक्ट : पेपर चार

    एलएलबी पार्ट दो (पांच वर्षीय), सेमेस्टर चार (2.00 बजे से 5.00 बजे तक) :-

    22 अक्टूबर : मेजर चार (इतिहास, राजनीति विज्ञान) : पेपर एक

    26 अक्टूबर : माइनर एक (अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान) : पेपर दो

    29 अक्टूबर : कंस्टीच्यूशनल ला एक : पेपर तीन

    दो नवंबर : वीमेन एंड क्रिमिनल ला : पेपर चार

    एलएलबी पार्ट तीन (पांच वर्षीय), सेमेस्टर छह (2.00 बजे से 5.00 बजे तक) :-

    23 अक्टूबर : मेजर पेपर छह (राजनीतिक विज्ञान, इतिहास) : पेपर एक

    27 अक्टूबर : माइनर तीन (अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान) : पेपर दो

    30 अक्टूबर : ला आफ क्राइम (आइपीसी) : पेपर तीन

    तीन नवंबर : मेरीटाइम ला : पेपर चार  

    comedy show banner
    comedy show banner