TMBU में जमकर उपद्रव: प्रदर्शनकारी छात्रों ने कर्मचारियों को बनाया छह घंटे तक बंधक, पुलिस के साथ झड़प
टीएमबीयू में प्रदर्शनकारी छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन में जमकर उत्पात काटा। पोस्ट ग्रेजुएशन की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर छात्र मांग कर रहे थे। हालात ऐसे हो गए कि अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर...

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में शनिवार को पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन आक्रामक हो गया। प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने विश्वविद्यालय अधिकारियों और कर्मचारियों को छह घंटे तक प्रशासनिक भवन में बंधक बनाए रखा।
कार्यालय का समय खत्म होने के बाद कर्मचारियों ने छात्रों से ताला खोलने का आग्रह किया, लेकिन छात्र नहीं माने। तब कर्मचारियों ने गेट में छात्रों द्वारा लगाए गए ताले को जबरन तोड़ दिया। इस दौरान छात्रों और कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई। जिसमें मुख्य द्वार पर तैनात दरबान राम भज्जो यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि झड़प में कई कर्मचारियों और छात्रों को भी चोटें आई हैं।
छात्र और कर्मचारियों की भिड़ंत से विश्वविद्यालय परिसर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। चारों और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी पर विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उनके समझाने पर भी छात्र नहीं मान रहे थे। गेट से हटने की बात पर छात्रों ने विश्वविद्यालय पुलिस के दरोगा और जवानों के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। विवि चौकी इंचार्ज श्रीकांत चौहान के साथ तातारपुर और कोतवाली थाने की पुलिस दलबल के साथ पहुंची। तब तक झड़प शांत हो गया था और सभी छात्र विश्वविद्यालय से निकल गए थे। प्रदर्शन में शामिल छात्रों को पहले प्राक्टर डॉ. रतन मंडल, डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे लोग उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे।
छात्र बार-बार कुलपति को बुलाने की मांग कर रहे थे। साथ ही कह रहे थे कि जब तक उनकी परीक्षाएं नहीं होंगी। वे लोग ऐसे ही कामकाज बाधित करते रहेंगे। झड़प के बाद छात्रों ने जाते समय विश्वविद्यालय अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे लोग सोमवार को लाठी डंडा लेकर विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय को बंद कराएंगे। प्रदर्शन के दौरान छात्र लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।