Sawan 3rd Somwar 2025: सावन की तीसरी सोमवारी आज, डेढ़ लाख डाक कांवरियों ने जल उठाया... गंगा घाटों पर बोलबम की गूंज
Sawan 3rd Somwar 2025 सावन का तीसरा सोमवार आज है। इससे पहले रविवार को देर शाम तक गंगा घाटों पर बोलबम की गूंज रही। डेढ़ लाख से अधिक डाक कांवरियों ने बोलबम के जयघोष के साथ जल उठाया। 90 प्रतिशत डाक कांवरियों का कारवां बाबा बासुकीनाथ धाम रवाना हुए। इनमें बड़ी संख्या में युवाओं के साथ बच्चे किशोरियां व महिलाएं शामिल रहीं।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Sawan 3rd Somwar 2025 सावन की तीसरी सोमवारी पर रविवार को श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भागलपुर के छोटी खंजरपुर सीढ़ी घाट, बरारी गंगा घाट, बरारी पुल घाट समेत कई घाटों से करीब डेढ़ लाख से अधिक डाक कांवरियों ने जल उठाया। कांवरियों की भीड़ से पूरा शहर बोलबम के जयकारों से गुंजायमान रहा। युवाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे, किशोरियां और महिलाएं भी भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखे।
भारी भीड़ के बावजूद कांवरियों को जगह-जगह गंदगी और नाले के पानी से गुजरना पड़ा। खासकर भोलानाथ पुल और बौंसी पुल के नीचे जांघभर पानी में कांवरियों को विवश होना पड़ा। लेकिन आस्था के उत्साह में कहीं कमी नहीं दिखी। छोटी खंजरपुर घाट से मनाली चौक, कचहरी चौक, भोलानाथ पुल, शीतला स्थान चौक तक सड़कों पर कांवरियों का रेला देर शाम तक चलता रहा।
डाक कांवरियों का कारवां 90 प्रतिशत बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए निकला। कुछ डाक कांवरिये देवघर, हसडीहा, रत्नेश्वर महादेव गोड्डा, गोनू धाम, पिपरानाथ, सोमेश्वरनाथ, सिंघेश्वरनाथ, लबोखरनाथ, कैरीनाथ समेत कई शिवालयों में जलाभिषेक के लिए प्रस्थान किया। इस बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं, युवतियों और बच्चियों की भागीदारी रही।
एसएम कालेज छोटी खंजरपुर सीढ़ी घाट पर छात्रावास में रह रही छात्राओं ने नि:शुल्क शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा की। गायत्रीकुंज छात्रावास के प्रवीण कुमार झा ने बताया कि यह 24वां शिविर है, जहां कांवरियों को चाय, पानी, नींबू, फल, दवाइयां आदि मुहैया कराई गईं।
डाक कांवरियों में दुमका, नोनीहाट, हसडीहा, गोड्डा, बांका, पंजवारा और भागलपुर समेत विभिन्न जिलों के श्रद्धालू शामिल हुए। इस दौरान गंगा घाटों पर सुबह से ही भीड़ रही और दोपहर बाद घाट और शहर की सड़कों पर बोलबम के जयकारों के साथ कांवरियों की कतारें दिखीं। भागलपुर शहर पूरी तरह शिवमय हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।