सबौर फाटक पर हर रोज लग रही गाडिय़ों की कतार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सबौर में रेलवे ट्रैक होकर स्कूली बच्चे और स्कूली वाहन सहित आम लोगों का बाइक कार जीप आदि से आवागमन अनवरत होता है। सबसे अहम समस्या यह है कि सबौर थाना रेलवे ट्रैक के दक्षिण में उस पार है।
भागलपुर, जेएनएन। सबौर की बड़ी आबादी सहित दो विधान सभा के वोटर जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं। कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। सबौर का थाना भी उस पार है। ट्रैक पार कर ही आना जाना होता है। स्थानीय लोगों ने रेलवे के वरीय अधिकारी से लेकर स्थानीय प्रशासन व मुख्य मंत्री तक को आवेदन के माध्यम से अपनी मांग रखी लेकिन कुछ नहीं हो सका। रेलवे ओवरब्रिज की मांग पिछले कई चुनाव में मुद्दा बनता रहा है। लेकिन किसी नेता या प्रतिनिधि ने सुध नहीं लिया।
रेलवे ट्रैक होकर स्कूली बच्चे और स्कूली वाहन सहित आम लोगों का बाइक, कार, जीप आदि से आवागमन अनवरत होता है। सबसे अहम समस्या यह है कि सबौर थाना रेलवे ट्रैक के दक्षिण में उस पार है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस रेलवे फाटक बंद रहने से चाहकर भी त्वरित नहीं पहुंच पाती है। सबौर कॉलेज भी दक्षिण में ही है। छात्र-छात्रा रेलवे ट्रैक पार कर ही आते जाते हैं। जमसी पथ होकर दक्षिण से दो कहलगांव और नाथनगर विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों वोटर रोज ट्रैक पार कर बाजार, रेलवे स्टेशन, भागलपुर शहर, प्रखंड मुख्यालय, कृषि विश्वविद्यालय आदि आते जाते हैं।
प्रत्येक चुनाव में वर्षों से समपार की मांग होती रही है। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं होना मतदाताओं में इसकी कसक साफ दिख रही है।
समपार बनवाने की मांग बहुत पुरानी है। लेकिन किसी ने इतनी बड़ी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। छात्र -छात्रा फाटक पर इंतजार नहीं कर आते जाते हैं जिससे जान का खतरा बना रहता है। -शेखर कुमार, छोटी इब्राहिमपुर
रेलवे ट्रैक पर उपरी पुल नहीं होने से सबसे गंभीर समस्या पुलिस को समय पर नहीं पहुंच पाना है। एक ही रास्ता है। ट्रेन आने के वक्त जब तक फाटक बंद रहेगा पुलिस गाड़ी सबौर नहीं पहुंच पाती है। जिससे सुरक्षा की गंभीर समस्या है।
-प्रिय रंजन कुमार, लालखां
सबौर बाजार रोज आना पड़ता है। कई बार फाटक होकर जाने में ट्रेन जाने का लंबा इंतजार करना पड़ता है। कुछ लोग बाइक, साइकिल फाटक बंद रहने के बाद भी पार कर लेते हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
-रूबी देवी, बंशीटीकर
समपार बनाने के लिए रेलवे से लेकर कई नेता व मंत्री को आवेदन दिया गया। हर चुनाव में सबौर का मुख्य मुद्दा रेलवे फाटक के पास पुल निर्माण का होता रहा है। लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं लिया।
-दिवाकर प्रसाद उर्फ लड्डु , कोल्ड स्टोर सबौर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।