Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unique Love Story: बिहार के जमुई में फिल्मी स्टाइल में प्रेमी ने लड़की के पिता पर तान दी पिस्टल, नाबालिग को अगवा

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 05:24 PM (IST)

    Unique Love Story- बिहार के जमुई में जो कुछ हुआ वो पूरी तरह फिल्मी नजर आया। यहां एक नाबालिग का अपहरण हो गया। मामले में एक युवक ने पिता पर पिस्टल तानकर उसकी 17 वर्षीय बेटी को किडनैप कर लिया है।

    Hero Image
    बिहार के जमुई जिले में हुई वारदात, पिता ने लिखवाई एफआईआर।

    संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): थाना क्षेत्र के एक गांव में हथियार से लैस एक युवक ने पिता के सामने से 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अगवा कर लिया। पीड़ित पिता ने थाना में केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि नाबालिग लड़की अपने घर में सो रही थी। गांव के राजीव कुमार हरवे हथियार से लैस होकर लड़की के घर पहुंचा और गाली-ग्लौज करते हुए लड़की के पिता के साथ मारपीट शुरु कर दी। विरोध करने पर युवक ने नाबालिग को कब्जे में ले लिया और अपने साथ लेकर चले गया। इस दौरान पीड़ित पिता को धमकी दी कि अगर ज्यादा बोलोगे तो अंजाम बुरा होगा। लड़की का पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग युवती अभी आरोपित युवक की बंधक में है। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज करने की बात कही। साथ ही बताया कि पुलिस आरोपित युवक के घर पर दबिश बनाए हुए है। आरोपित फरार हो गया है। प्रथम दृश्यता मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। बता दें कि इस गांव में लड़की अगवा होने की घटना की संख्या आधा दर्जन के करीब पहुंच चुकी है। अधिकांश मामले में पिता लड़की के अपहरण का केस दर्ज कराते हैं और पुलिस अनुसंधान और बरामदगी के बाद मामला में प्रेम प्रसंग का निकलता है। यहां यह भी जान ले झाझा थाना क्षेत्र के पेरगाहा और योगियाटिल्हा गांव प्रेम प्रसंग को लेकर आनर कीलिंग का मामले पूर्व में सामने आ चुका है।

    20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

    संवाद सूत्र, सिकन्दरा (जमुई): पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंगटी जगधर गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक ने बताया कि सूचना मिली कि गंगटी जगधर गांव में तस्करों द्वारा अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लाकर बिक्री की जाती है। सूचना के आधार पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा उक्त गांव में छापामारी की गई।

    इस दौरान गांव से उत्तर पोखरी के समीप गंगटी जगधर गांव निवासी गोपाल सिंह के घर से सौ गज की दूरी पर बने गौशाला से अरुणाचल प्रदेश निर्मित 750 एमएल का ब्लैक बर्ड व्हिस्की 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। हालांकि, तस्कर पुलिस को देख भाग निकला। बताया कि तस्कर के विरुद्ध थाने में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।