TOB Safe Saturday : जानिए... क्या है NISHTHA, शिक्षक कैसे लें इसका प्रशिक्षण
TOB कोरोना काल में टीचर्स ऑफ़ बिहार द चेंज मेकर्स समूह - यह बिहार के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का एक ग्रुप है। इसका सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम काफी प्रभावी है। इसके 14वें Episode में निष्ठा (NISHTHA) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
भागलपुर, जेएनएन। टीचर्स ऑफ़ बिहार : द चेंज मेकर्स समूह (Teachers of Bihar: The Change Makers Group) के सुरक्षित शनिवार (Safe Saturday) के 14वें एपिसोड (14th episode) में निष्ठा (NISHTHA) प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। ऑनलाइन कार्यक्रम में कई विषय विशेषज्ञ आए थे। इस एपिसोड में दीपावली में प्रदूषण के बारे में भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षक प्रशिक्षण, संजय कुमार, मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर मृत्युंजयम और सुमोना रिंकू घोष ने भाग लिया। ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन Teachers of Bihar की भागलपुर District Mentor खुशबू कुमारी ने किया। वे भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बलुआचक में शिक्षिका हैं।
संजय कुमार ने निष्ठा प्रशिक्षण के बारे में कई तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के लाखों शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रही है। फिलहाल इन प्रशिक्षण में सरकारी विद्यालयों के पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले 42 लाख शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। इस योजना को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय रमेश पोखरियाल निशंक ने लॉच किया है।
संजय कुमार ने बताया कि पहले ऑफलाइन यानी फेस टू फेस प्रशिक्षण दिया जाता था। अब ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। DIKSHA App (दीक्षा एप) के माध्यम से "निष्ठा (NISHTHA) प्रशिक्षण शुरू किया गया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक इससे निष्ठा ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें फिर से ट्रेनिंग लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। परंतु वे चाहें तो दीक्षा पोर्टल पर जाकर मॉड्यूल को देख सकते हैं। इससे उन्हें समझने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, भारत सरकार की निर्देश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शिक्षकों का NCERT द्वारा निर्धारित माड्यूल पर निष्ठा ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 अक्टूबर 2020 से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 18 माड्यूल निर्धारित है, जो 16 अक्टूबर 2020 से 15 जनवरी 2021 के मध्य DIKSHA एप पर ऑनलाइन आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि NCERT Cerificate - Teachers को प्रति 15 दिन में 3 माड्यूल प्रशिक्षण पूर्ण करना है। इस प्रकार एक माह में 6 माड्यूल का प्रशिक्षण लेना होगा। निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के 18 माड्यूल पूर्ण होने के बाद जनवरी माह में ऑनलाइन कंपीटेंसी टेस्ट आयोजित की जाएगी। इस टेस्ट में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण का पूर्णता प्रमाणपत्र NCERT द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही कोर्स पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों को राशि भी प्रदान की जाएगी।
यह प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण शिक्षण अधिगम संसाधनों तक पहुंच प्रदान करना है, जो शिक्षकों को बच्चों की विविध जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। उन्होंने शिक्षकों को देवतुल्य बताया और कहा कि इन्हें सशक्त बनने में निष्ठा एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।
निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल
निष्ठा डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 18 गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण माड्यूल NCERT के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। इसके लिए चयनित शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 16 अक्टूबर 2020 से दीक्षा एप पर प्रारंभ हुआ। शिक्षकों को 15 दिनों में तीन मोड्यूल करना जरूरी है। शिक्षकों को ये 18 कोर्स पूर्ण करने अनिवार्य हैं। इसके बाद पूर्णता का प्रमाणपत्र एनसीईआरटी द्वारा प्रदान किया जायेगा।
ऑनलाइन माड्यूल विवरण
दीक्षा एप पर प्रत्येक सप्ताह के पहले दिन प्रशिक्षण के लिए लिंक खुलेंगे और 15वें दिन बंद कर दिए जाएंगे। सभी शिक्षकों को एक माड्यूल पूरा करने के लिए तीन से चार घंटे का समय प्रतिदिन देना होगा। 15वें दिन में तीन माड्यूल पूरा करने होंगे। यहां विशेष रूप से ध्यान देने की बात यह है कि केवल प्रशिक्षण माड्यूल पूर्ण करना इस कार्यक्रम का लक्ष्य नहीं हैं, बल्कि इनके माध्यम से अपने ज्ञान और कौशल निर्माण को और बेहतर कर इसका लाभ विद्यालय को तथा वहां अध्ययनरत बच्चों को देना है। ताकि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
टीचर्स ऑफ बिहार के प्रवक्ता रंजेश सिंह ने कहा कि यह बिहार के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का एक ग्रुप है। Teachers of Bihar (TOB) के फाउंडर शिव कुमार हैं। जो प्राथमिक विद्यालय अराप, बिक्रम पटना में शिक्षक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।