Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Inayat Khan के सामने अंग्रेजी भूल गए शिक्षक, क्लास तीन के छात्रों को नहीं पढ़ा सके, अररिया डीएम ने लिया आन द स्पाट एक्शन

    IAS Inayat Khan औचक निरीक्षण के क्रम में एक विद्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने शिक्षकों से क्लास तीन के बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए कहा। लेकिन पदास्थापित टीचर्स ऐसा कर पाने में असमर्थ दिखाई दिए। मानों कि दोनों अंग्रेजी भूल ही गए हो। फिर डीएम मैडम ने एक्शन लेते हुए...

    By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Fri, 27 May 2022 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    अररिया डीएम हैं IAS इनायत खान, दो शिक्षकों पर की कार्रवाई।

    संवाद सूत्र, जोकीहाट (अररिया): डीएम इनायत खान (IAS Inayat Khan) योजनाओं की जांच के लिए जोकीहाट प्रखंड के चीरह पंचायत पहुंचीं। यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरह में उन्होंने अपनी आंखों से जो हालात देखे, उसके बाद आन द स्पाट फैसला कर दिया। डीएम ने तत्काल वहां के दोनों शिक्षकों के तबादले का आदेश बीईओ प्रतिमा कुमारी को दे दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षकों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए कहा। कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक को छोड़ कोई भी शिक्षक अंग्रेजी पढ़ाने में समर्थ दिखाई नहीं दिया। इतना ही नहीं, डीएम ने बच्चों से गणित, अंग्रेजी, साइंस पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी नाम पूछा लेकिन बच्चों ने कोई जवाब नही दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक इश्तियाक आलम को पठन पाठन में सुधार का निर्देश दिया और बच्चों को ड्रेस में आने के लिए माता-पिता व अभिभावकों की बैठक बुलाने को कही। फिर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मजार टोला चीरह में जांच के दौरान शिक्षक और बच्चों के ड्रेस नहीं पहनने से नाराजगी जताई।

    इनायत खान ने बच्चों से पूछा कि एमडीएम में अंडे मिलते हैं? इसपर बच्चों ने जवाब दिया, 'मैडम जी, हां रविवार को अंडे मिलते हैं।' इससे पहले डीएम ने चीरह मुखिया टोला स्थित आंगनबाड़ी सेविका रजिया बेगम की केंद्र में गई। जहां सीडीपीओ डा. चांदनी के सामने बच्चों को वन, टू गिनती करने को कही। सिर्फ एक बच्चे ने वन, टू, थ्री सुनाया। फिर डीएम ने सभी बच्चों को ताली बजाने को कहा। बच्चे काफी खुश हुए।

    इसके अलावा उन्होंने मनरेगा, सात निश्चय, प्रधानमंत्री आवास योजना की भी गहन छानबीन की। डीएम धनगामा के परवेज डीलर, कलकली के आरफीन डीलर के जन वितरण की भी जांच की। वहीं, पंचायत भवन पहुंचकर विकास योजनाओं के फाइलों की जांच की। डीएम ने चीरह की मुखिया हुस्नआरा शाहिद को शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।

    जांच के दौरान चीरह पंचायत के धनगामा गांव में नल जल योजना की जांच के दौरान डीएम को नल में जल नही मिला। डीएम ने पीएचईडी के अभियंताओं से जानकारी मांगी है। मौके पर मनरेगा, पीओ श्रवण कुमार ङ्क्षसह, सीडीपीओ डा. चांदनी, सीआइ कमरूल होदा, आवास पर्यवेक्षक गोपाल चौधरी, हल्का कर्मचारी मनोरंजन ङ्क्षसह आदि मौजूद थे। उधर बीडीओ मु. सिकंदर ने भी महलगांव पंचायत के योजनाओं की जांच की।