Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेटा-बेटी में नहीं करें अंतर, बेटियों को दें उच्च शिक्षा : डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jun 2018 11:34 AM (IST)

    देश में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम है। बेटा-बेटी में अंतर नहीं करें। देश को सही दिशा और दशा देने के लिए बेटियों को उच्च शिक्षा दें।

    बेटा-बेटी में नहीं करें अंतर, बेटियों को दें उच्च शिक्षा : डीएम

    भागलपुर। देश में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम है। बेटा-बेटी में अंतर नहीं करें। देश को सही दिशा और दशा देने के लिए बेटियों को उच्च शिक्षा दें।

    ये बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहीं। वे मंगलवार को दैनिक जागरण के तारे जमीं पर चित्रांकन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए हुए थे। आयोजन होटल चिन्मय इन में किया गया था। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम बच्चों के मानसिक विकास और मनोबल बढ़ाने में सहायक साबित होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि जागरण ने जल बचत अभियान और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के सृजनशील सोच को समझने की अपील की। कहा कि कभी भी मासूमों पर अपने विचार नहीं थोपें। शिक्षा का मतलब केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि इससे इतर की प्रतिभाओं को निखारना भी है। यह शिक्षक और अभिभावक को देखना होगा कि किस बच्चे में क्या प्रतिभा छिपी हुई है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।

    इससे पूर्व, संपादकीय प्रभारी संयम कुमार ने समारोह में उपस्थित बच्चों और अभिभावकों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को सैंडिस कंपाउंड में तारे जमीं पर कार्यक्रम के जरिए जागरण ने नन्हें-मुन्नों को बड़ा फलक देने का प्रयास किया था। पुरस्कार भले ही कुछ बच्चों को मिला, पर प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों की पेंटिंग बहुत अच्छी है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बराबर किया जाएगा।

    महाप्रबंधक राजा राम तिवारी ने बुके भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बच्चों की हौसलाआफजाई करते हुए अगले साल होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी करने की बात कही।

    -------------------

    जमीं के तारे हुए पुरस्कृत, खिले नन्हें-मुन्नों के चेहरे

    भागलपुर। चित्रकला के क्षेत्र में अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार लेने पहुंचे बच्चे उत्साह से लबरेज थे। परिजन बच्चों की सफलता से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

    समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रणव कुमार, मेयर सीमा साहा, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह और उप मेयर राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया।

    -----------------

    28 फरवरी को हुई थी प्रतियोगिता

    सैंडिस कंपाउंड में 28 फरवरी को दैनिक जागरण, माउंट जी लिटेरा स्कूल, माउंट फरबिस स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सुदर्शन पब्लिक स्कूल और मैक्स किड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में तारे जमीं पर कार्यक्रम के तहत पेटिंग प्रतियोगिता कराई गई थी।

    ------------------------

    निर्णायकों को सम्मान

    प्रतियोगिता में कला केंद्र के प्राचार्य रामलखन सिंह, मंजूषा गुरु मनोज पंडित और राहुल निर्णायक की भूमिका थे। सबों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    ---------------------

    बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और जल बचत में बेहतर चित्र बनाने पर पुरस्कृत

    सीनियर ग्रुप : अमन सागर प्रथम (डीएवी), सपना कुमारी द्वितीय (आरएचएमटी हाइ स्कूल), तृतीय अंगिका बुधिया (डीएवी स्कूल)।

    प्रोत्साहन पुरस्कार स्वीटी कुमारी, प्रिया साह, सत्यम कुमार, यशस्विनी (डीएवी), दीक्षा (नवलोक एकेडमी), आशुतोष कुमार (डिवाइन हैप्पी स्कूल), सोम कुमार और तनमय आनंद (मारवाडी पाठशाला), प्रिया कुमारी (आवासीय ज्ञान निकेतन), कुमकुम शर्मा (विक्रमशिला स्कूल), ऋतिक कुमार (डीएवी मथुरापुर) को दिया गया।

    जूनियर ग्रुप : शांभवी प्रिया प्रथम (डिवाइन हैप्पी स्कूल), चमन द्वितीय (सेंट टेरेसा), हरिओम शाश्वत तृतीय (माउंट असीसी) पुरस्कार मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार आस्था रानी, सिमरण कुमारी, आदिती रंजन, संस्कृति सिन्हा (डिवाइन हैप्पी स्कूल), मु. कैफ आलम (क्रिसेंट इंग्लिश स्कूल), सुहानी (सेंट टेरेसा), मु. इमरान गौहर (सेंट पॉल स्कूल), तुषार सलामपुरिया (सेंट जोसेफ), मुस्कान कुमारी (विक्रमशिला स्कूल), खुशी कुमारी (न्यू इरा एकेडमी), स्वाति सुमन (नवलोक इंग्लिश स्कूल) को दिया गया।

    ------------------------

    समर कैंप के बच्चों को भी दिया गया प्रशस्ति पत्र

    भागलपुर। तीन से 12 जून तक दैनिक जागरण की ओर से आयोजित समर कैंप में हिस्सा देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक नृत्य पेश किए। बेटी बचाओ थीम पर पेश किए 'बेखौफ आजाद जीना है मुझे' नृत्य नाटिका पर सभी भावविभोर हो गए। समर कैंप में बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। कैंप में मंजूषा गुरु मनोज पंडित, कत्थक गुरु श्वेता सुमन, योग प्रशिक्षक ज्ञान प्रकाश सिन्हा, ड्राइंग व आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रशिक्षक सत्यप्रकाश झा और गायन प्रशिक्षक गोपाल मिश्रा को मोमेंटो भेंट किया गया।