Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनी एखलाक के व्यक्ति थे सैयद हसन मानी :सैयद फखरे आलम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 02:57 PM (IST)

    खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 14वें सज्जादानशीं सैयद शाह हसन मानी नदवी रहमतुल्लाह अलैह के 40 वें के मौके पर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह में मजलिस का आयोजन किया।

    Hero Image
    धनी एखलाक के व्यक्ति थे सैयद हसन मानी :सैयद फखरे आलम

    जागरण संवाददाता भागलपुर। खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 14वें सज्जादानशीं सैयद शाह हसन मानी नदवी रहमतुल्लाह अलैह के 40 वें के मौके पर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह में मजलिस का आयोजन किया। मदरसा पीर दमड़िया शाह में रोजाना दो मुकम्मल कुरान-ए-पाक की तिलावत किया जाता और हजरत मौलाना सैयद शाह हसन मानी रहमतुल्लाह अलैहि के लिए इसालो सवाव किया जाने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन स्वास्थ्य लाभ के बाद भागलपुर तशरीफ लाए। इस मौके पर उन्होंने ने सैयद शाह हसन मानी साहब रहमतुल्लाह अलैह के लिए मगफिरत और बुलंदी-ए-दरजात के लिए दुआ करायी। इस मौके पर खानदान के लोग उपस्थित थे जिन्होंने अपने गम का इजहार किया। इस मौके पर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि वालिद-ए-मोहतरम इंतेहायी बाएखलाक और मुतक्की व परहेजगार थे जिनकी पूरी जिदगी अल्लाह की इबादत में गुजरी है। सैयद शाह हसन मानी रहमतुल्लाह अलैहि से सिर्फ शहर वाले ही नहीं बल्कि किसी भी धर्म व मजहब का हो आप से मिलने के बाद प्रभावित हो जाता था। स्व. सैयद शाह हसन मानी रहमतुल्लाह अलैहि खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह और वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन 159 खलीफाबाग के विकास का हर संभव कार्य किया जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सैयद शाह हसन मानी रहमतुल्लाह अलैहि मिलनसार और एखलाकमंद थे जिन्होंने हमेशा लोगों की मदद की हर परेशान हाल और वेकस लोगों की दिलजोई करते हुए हरसंभव लोगों की मदद करते थे । हजरत मौलाना सैयद शाह हसन मानी रहमतुल्लाह अलैहि का दुनिया से चले जाना खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह और खानदान के लोग और रिश्तेदारों, अनुयायी और संबंधित लोगों में गम है और आप के नहीं रहने से खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह से रोनक चली गई जिसका असर एक युग तक महसूस किया जाता रहेगा। इस मौके पर सैयद नेहाल अहसन , सैयद मुमताज अहसन, सैयद मंजर हुसैन, सैयद मनाजिर शाह, डा. एजाज हसन, सैयद मोहिउद्दीन शाह, सैयद मो. आसिफ, हाफिज अबूल कैस सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें