Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍वामी आगमानंद : जंगलेश्वर महादेव मंदिर में शिव की प्राण प्रतिष्‍ठा, भ्रमण पर न‍िकले भोलेनाथ, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2022 10:16 PM (IST)

    भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी में प्रसिद्ध जंगली काली स्थान परिसर में जंगलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्‍ठा का कार्यक्रम चल रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भागलपुर में जंगली काली स्थान परिसर में जंगलेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवचन करते आगमानंद जी महाराज।

    ऑनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी रामसर स्थित प्रसिद्ध जंगली काली स्थान परिसर में जंगलेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के ठीक पहले बाबा भोलेनाथ, मैया पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय जी के अलावा नंदी जी महाराज को नगर भ्रमण कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर भवन शोभायात्रा विक्रमशिला कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण से निकल कर रामसर, मंदरोजा, गोलाघाट चौक, नया बाजार चौक, कोतवाली चौक होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचा।

    इसके बाद श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्‍वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की मौजूदगी में काशी विश्वनाथ से आए विद्वान पंडितों ने सभी देवी-देवताओं की प्राण प्रति‍ष्‍ठा करवाई।

    शिव परिवार के नगर भ्रमण के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। नगर भ्रमण में शहर के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं की काफी संख्‍या थी। मंदिर प्रांगण में भी काफी संख्‍या में लोग खासकर महिला जुटे।

    नगर भ्रमण के दौरान पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, मंदिर निर्मामा किरण सिंह, डॉ मृणाल शेखर, भूषण राम, रामजी राम, प्रो बहादुर मिश्रा, हरिवंश मणि सिंह, राजकुमार पांडे, रवि दुबे, पंकज सिंह, बमबम कुमार सहित बड़ी संख्या में आसपास के कई मोहल्लों के लोग शामिल हुए|

    देर शाम मंदिर परिसर में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज का प्रवचन हुआ। भजन संध्‍या आयोजित की गई। इस दौरान स्‍वामी आगमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने काफी संख्‍या में लोग पहुंचे थे। उन्‍होंने शिव पूजा व मंदिर निर्माण के महत्व को बताया। मौके पर कथावाचक पंडित शंभूनाथ शास्त्री, प्रो बहादुर मिश्रा, प्रो ज्योतिन्द्र सिंह, प्रो अखिलेश्वर मिश्रा, इं प्रभाकर सिंह, इं राजेश सिंह, प्रो राजीव सिंह आदि मौजूद थे।

    भव्य निकली गई कलश शोभा यात्रा, शिवमय हुआ शहर

    बाबा भोलेनाथ विक्रमशिला कालोनी में विराजेंगे। इसको लेकर शहरवासी उत्साहित हैं। रामसर स्थित प्रसिद्ध जंगली काली स्थान परिसर में जंगलेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा के लोग खुश हैं।

    बाबा भोलेनाथ का यह मंदिर शहरवासियों का कल्याण करेगा, ऐसी भावना से ओतप्रोत शिवभक्त इस काम में समर्पण भाव से लगे हुए हैं। परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

    बूढ़ानाथ गंगा तट पर स्नान कर श्रद्धालु महिलाएं गंगा जल से भरा कलश सिर पर रखकर पैदल कोतवाली कुपेश्वर महादेव मंदिर होते हुए नया बाजार, गोलाघाट, मंदरोजा, रामसर होते हुए भक्ति गीतों पर झूमते विक्रमशिला कालोनी स्थित जंगली काली मंदिर प्रांगण पहुंचीं। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

    कलश यात्रा में शामिल पूर्व उप महापौर डा. प्रीति शेखर ने भोलेनाथ के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इसके निर्माणकर्ता किरण स‍िंह के प्रति आभार किया और ईश्वर से भागलपुर सहित पूरे बिहार और देश की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। स्वामी आगमानंद जी महाराज ने भोलेनाथ की स्थापना से पूरे इलाके के लोगों के जीवन में मंगल होने की बात कही।

    कलश शोभायात्रा में विक्रमशिला विकास समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, किरण सिंह, सचिव डी एन साह, राजकुमार पांडे, डा. मृणाल शेखर, रवि दुबे, पंकज सिंह, राजेश सिंह, सोनू सिंह, भूषण राम, रामजी राम, रवि कुमार, सुजीत मण्डल, चित्रलेखा देवी, डा. वाणी सिंह, रश्मि सिंह, प्रभाकर सिंह, मंजू देवी, स्वीटी कुमारी, लकी, स्वाति, आरती समेत उर्दू बाजार, रामसर, विक्रमशिला कालोनी समेत आसपास के कई मोहल्लों के श्रद्धालु शामिल हुए। यह आयोजन शनिवार तक चलेगा। बुधवार से ही चार दिवसीय आयोजन प्रारंभ है। स्‍वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्‍य में काफी संख्‍या में लोग यहां भक्तिभाव से आयोजन का आनंद हो रहा है।