Supaul: सुबह उठा तो मुख्य द्वार पर मिला नवजात, सीने से लगा बोलीं मां-अरे मेरे लल्ला, कोई दूध तो पहुंचाओ जल्दी
सुपौल में एक घर की दहलीज पर नवजात मिला है। नवजात के रोने की आवाज ने पूरे गांव की नींद उड़ा दी। घर के दहलीज पर कपड़े में लपेटे कार्टन में रखा नवजात रखा था। महिला ने उसे सीने से लगाया। बोली-मेरा लल्ला है।