Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनंदिनी: अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंग्रेजी में पूछेंगी How are you

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jul 2021 11:17 AM (IST)

    अब फर्राटेदार हिंदी-अंग्रेजी बोलेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। सुनंदिनी कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक स्तर में होगा बदलाव। ईसीसीई विषय पर सर्टिफिकेट व डिप्लोम ...और पढ़ें

    Hero Image
    'सुनंदिनी' के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट कोर्स व डिप्लोमा कोर्स करने का मौका मिलेगा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में तैनात आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को अपटूडेड बनाने का फैसला लिया गया है। आने वाले दिनों में वे फर्राटेदार अंग्रेजी और हिंदी बोल सकेंगी। इसके लिए उन्हें 'सुनंदिनी' कार्यक्रम के जरिए शैक्षणिक स्तर पर दक्ष बनाने की पहल की जा रही है। इसके तहत उन्हें सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा। सुनंदिनी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को हिंदी व अंग्रेजी में दक्ष किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग ने एक नए कार्यक्रम 'सुनंदिनी' की शुरुआत की है। इस पाठ्यक्रम के लिए जिले में पहल तेज कर दी गई है। पढ़ाने के लिए बाहर के शिक्षक आएंगे। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने की दिशा में विभाग ने नई पहल की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा) का छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स और एक साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनलाइन कोर्स का मिलेगा प्रमाणपत्र

    'सुनंदिनी' कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट कोर्स व डिप्लोमा कोर्स करने का मौका मिलेगा। इससे उनकी सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इसका लाभ हर समुदाय के लोगों को मिलेगा। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शैक्षणिक उन्नयन और क्षमतावद्र्धन भी होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के शैक्षणिक उत्थान और उनके कौशल में विकास संभव हो सकेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के शैक्षणिक स्तर के उन्नयन के लिए आइसीडीएस, समाज कल्याण विभाग और बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बीबीओएसइ) के संयुक्त प्रयास से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शैक्षणिक योग्यता के सु²ढ़ीकरण और ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए 'सुनंदिनीÓ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इस कार्यक्रम अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक की पढ़ाई के लिए तीन स्तरों की पाठय-पुस्तकों को विकसित किया गया है। वर्तमान में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के चयन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास तथा सेविकाओं के लिए 10वीं या मैट्रिक पास या समकक्ष है। बीबीओएसइ के माध्यम से राज्य में कार्यरत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाली इच्छुक सहायिकाओं को 10वीं या मैट्रिक तथा सेविकाओं को 12 वीं पास करने के लिए प्रेरित करेगा।

    निबंधन के लिए भरा जाएगा फार्म

    'सुनंदिनी' कार्यक्रम के तहत शुरू होने वाले सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स के लिए निबंधन या नामांकन के लिए संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं के ईसीसीई, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स में पंजीकरण शुल्क लगेगा।

    विभाग की ओर से सुनंदिनी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और दक्ष होंगी। बाहर के शिक्षक उन्हें दक्ष बनाएंगे। - सुमन चंद्रा, सीडीपीओ सदर