Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravani Mela 2025: जगमगाएगा पूरा सुल्तानगंज शहर, कांवड़ियों को मिलेंगी कई खास सुविधाएं

    By Amar Kumar Anand Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 10:24 AM (IST)

    अजगैवीनाथ धाम में श्रावणी मेला के लिए कांवरियों को सुविधा देने हेतु नगर परिषद योजना बना रही है। शहर में ढाई किलोमीटर सड़क पर हीट रेसिस्टेंट पेंट लगेगा। नमामि गंगे घाट से रेलवे स्टेशन तक भव्य गेट बनेगा। सभापति और थानाध्यक्ष ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और महिला मूत्रालय बनाने का आदेश दिया ताकि कांवरियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

    Hero Image
    अजगैवीनाथ धाम में श्रावणी मेला के लिए कांवरियों को सुविधा देने हेतु नगर परिषद योजना बना रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अजगैवीनाथ धाम। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को शहरी व कच्ची कांवरिया पथ पर नंगे पांव चलने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए नगर परिषद अपनी कार्ययोजना बना रही है।

    नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले ढाई किलोमीटर लंबी सड़क पर नंगे पांव चलने वाले कांवरियों को परेशानी न हो, इसके लिए सड़क पर रंग-बिरंगे हीट रेसिस्टेंट पेंट लगाए जाएंगे।

    साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश के बाद नमामि गंगे घाट से रेलवे स्टेशन तक भव्य फ्रेम गेट का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा हर साल दी जाने वाली सुविधाओं से इस साल कांवरियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। नगर पंचायत प्रशासन इस बात का ख्याल रखेगा कि यहां आने वाले कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में सोमवार को सभापति राजकुमार गुड्डू व थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने अजगैवीनाथ मंदिर घाट, नमामि गंगे घाट, अब्जूगंज चौक, निर्माणाधीन फोरलेन, कमराइन, रेलवे ओवर ब्रिज समेत अन्य मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

    उन्होंने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार से दूरभाष पर बात कर पीएचईडी के जेई को अजय वि नाथ मंदिर घाट जाने वाली सड़क के समीप महिला मूत्रालय बनाने का आदेश दिया।

    इस अवसर पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में लाइट, पुलिस पोस्ट, यातायात समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई, ताकि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले कांवरियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिल सके। इस अवसर पर वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी, सुभाष कुमार समेत पीएचईडी के जेई व अन्य मौजूद थे।