सुपौल में एक ऐसी सड़क, जिसपर गाड़ियां दौड़ाने से कतराते हैं चालक, जरा सी बरसात में बन जाती है नरक
सुपौल में एक ऐसी सड़क है जिसपर चलने से वाहन चालक कतराते हैं। कई जगह तो इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। बारिश होने पर यहां भीषण जलजमाव होता है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। सड़क की दुर्दशा पर लोग आक्रोशित भी हैं।

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल) : करजाईन बाजार उत्तर चौक के समीप से एक ऐसी सड़क है जिसपर चलने से वाहन चालक कतराते हैं। करीब दो-ढाई वर्ष पहले ही इस सड़क का करजाईन उत्तर चौक से गोसपुर स्टेट बैंक शाखा तक पुनर्निर्माण हुआ है लेकिन निर्माण के कुछ महीनों बाद ही सड़क की हालत खस्ता होने लगी है। यह सड़क एनएच 106 से गोसपुर होते हुए सितुहर तक जाती है।
फिलहाल गोसपुर-सितुहर जानेवाली सड़क इस की हालत दयनीय हो चुकी है। कई जगह तो इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इससे राहगीर परेशान हैं। उत्तर चौक के समीप सड़क के मुहाने पर ही लंबी दूरी तक सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। हल्की बारिश होने पर पंचायत भवन के आगे घुटनेभर पानी जमा हो जाता है। इससे आगे भी जगह-जगह सड़क में पड़े गड्ढ़े से सफर जानलेवा हो गया है। मुस्लिम टोला के समीप कलवर्ट के पास स्थिति और खराब है। दोपहिया एवं तीनपहिया वाहन चालक इस रास्ते से चलने में डरते हैं। आये दिन दुर्घटना भी होती रहती है।
गोसपुर-सितुहर रोड में स्थित दुकानदारों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि करीब दो-ढाई वर्ष पहले ही इस सड़क का करजाईन उत्तर चौक से गोसपुर स्टेट बैंक शाखा तक पुनर्निर्माण हुआ है। निर्माण के कुछ महीनों बाद ही सड़क की हालत खस्ता होने लगी है। हालत यह है कि इस सड़क से सफर मुश्किल हो गया है। राहगीरों को खासी दिक्कतें होती है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के सितुहर, गोसपुर, हरि चकला, बौराहा आदि गांवों के लोगों के आवगमन की यह मुख्य सड़क है। ग्रामीण इलाकों को यह सड़क करजाईन बाजार से जोड़ती है। इस मार्ग से सैकड़ों लोगों का आना जाना हर रोज लगा होता है लेकिन अभी हालत यह है कि वाहन चालक इस राह से सफर में कतराते हैं। लोगों ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।