Success story : मुंगेर की रिया शर्मा, शानदार उपलब्धि, बता रही हैं... कैसे बनी कामर्स की टॉपर
मुंगेर की रिया शर्मा जेएमए कालेज की कामर्स टापर बनी है। मुंगेर विवि में उन्हें तीसरा स्थान मिला। अकाउंट आनर्स में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर रिया के स्वजन मित्र पड़ोसी व शिक्षक काफी खुश हैं।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। नगर क्षेत्र के पूरबसराय की रिया शर्मा ने स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा में जेएमए कालेज की टापर रही। रिया मुंगेर विवि में तीसरे स्थान पर रही। रिया ने अकाउंट आनर्स में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। रिया की उपलब्धि पर उनके पिता कामेश कुमार, मां पूनम शर्मा सहित परिवार के लोगों में खुशी है। हालांकि रिया पार्ट वन अकाउंट आनर्स की यूनिर्वसिटी टॉपर रही थी। लेकिन इस बार तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। रिया ने बताया कि फाइनल में वो ही यूनिर्वसिटी टापर बनेगी। इस बात का उन्हें पूरा विश्वास है। पढ़ाई में मम्मी पापा के मार्ग दर्शन व हर तरह से सपोर्ट मिलने की बात रिया ने बताया। वहीं रिया की मां पूनम शर्मा ने कहा कि रिया आनर्स में यूनिर्वसिटी टॉपर रहेगी। ऐसा विश्वास परिवार के हर सदस्य को है।
वाराणसी को हराकर ओडिशा की टीम पहुंची अगले दौर में
संवाद सहयोगी,जमालपुर (मुंगेर)। जेएसए मैदान में चल रहे राज्यस्तरीय चौथा अजय कुमार सिंह बच्चन मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का चौथा मैच ओडिशा व वाराणसी के बीच खेला गया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए ओडिशा की टीम ने वाराणसी को 3 0 से हरा कर टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना लिया। पहला गोल ओडिशा टीम के जर्सी नंबर 11 के रोशन पन्ना, दूसरा गोल जर्सी नंबर सात के चितरंजन प्रधान ने किया। तीसरा गोल जर्सी नंबर 10 के कार्तिक कर वाराणसी की टीम पर 3-0 से बढ़त बना ली। मैच में 20 प्वाइंट और दो का पुरस्कार जर्सी नंबर सात के चितरंजन प्रधान को दिया गया। मैच रेफरी मु. सलाम, सुब्रत गौतम, संतोष कुमार सिंंह व रंजीत कुमार थे। इससे पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार सह खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर किया। बेहतर प्रदर्शन करने की बधाई देते हुए खेल भावना को मैदान में प्रदर्शित करने की बात कही। इस मौके पर डीएसपी अनिल कुमार पासवान, अरुण कुमार अरुण, रंजीत प्रसाद, रामगोपाल शर्मा, रिंकू सिंह, उमेश सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, आदित्य सिंह, विनोद उपाध्याय, पन्ना सिंह, प्रह्लाद रावत, संजय सिंह,राज कुमार मंडल, रामचंद्र सिंह,लटोरी मंडल, चितरंजन मंडल, अमित यूनियन नेता दीपक कुमार सिन्हा, वर्मा के निवासी सुनील बिहारी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।