Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    STF ने रामानंद गिरोह के तीन अपराधियों को पकड़ा, एक रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद Khagaria News

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Feb 2020 02:37 PM (IST)

    खगड़िया में एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता मिली। एसटीएफ ने रामांनद गिरोह के तीन सदस्‍यों को गिरफ्तार कर लिया है। हथियार भी बरामद किए गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    STF ने रामानंद गिरोह के तीन अपराधियों को पकड़ा, एक रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद Khagaria News

    भागलपुर, जेएनएन। खगड़िया, सहरसा सहित अन्य जिलों में आतंक मचाने वाले रामानंद यादव गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की इस कार्रवाई से कई जिले के लोगों को राहत मिली है। रामानंद गिरोह के सदस्य डकैती, लूट, अपहरण, रंगदारी और हत्या की घटना को अंजाम देेते हैं। इस गिरोह से लोगों में दहशत है। एसटीएफ रामानंद गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना एसटीएफ की टीम और मोरकाही पुलिस ने रविवार की अल सुबह फरकिया के कुख्यात रामानंद यादव के कलवारा स्थित बासा पर छापमारी की।जिसमें एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल और 112 कारतूस बरामद किया गया। इसके साथ ही तीन अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

    खगडिय़ा एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसटीएफ और मोरकाही थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अमौसी पिकेट प्रभारी अशोक ङ्क्षसह समेत भारी संख्या में पुलिस बल की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान यह सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार अपराधियों में रामानंद यादव गिरोह के खगडिय़ा मुफसिल थाना अंतर्गत कचहरी टोला, मोरकाही निवासी भीम यादव, मोरकाही थाना क्षेत्र के बिसहरी टोला- कलवारा के अर्जुन सिंह और शंकर साह शामिल है।

    मोरकाही थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की भनक लगते ही रामानंद यादव और करंट यादव भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अहम सुराग मिलने की संभावना है। रामानंद यादव और करंट यादव की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापामारी जारी है।