SSC EXAM : कड़ी सुरक्षा के बीच 10 केंद्रों पर भागलपुर में परीक्षा शुरू, दो पालियों में होगी संपन्न
SSC EXAM भागलपुर में आज 10 केंद्र पर दो पालियों में परीक्षा हो रही है। परीक्षा को लेकर मुख्यालय से दो डीएसपी व वरीय उपसमाहर्ता आए। केंद्रों पर इसकी त ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार एसएससी की परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दस केंद्रों पर पूर्वाहन 10 बजे प्रारंभ हो गई । विधि व्यवस्था के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा पर निगरानी के लिए मुख्यालय से दो डीएसपी अनिल पासवान व चंदेश्वरी प्रसाद यादव और दो वरीय उप समाहर्ता विवेक सुगंध व विनय कुमार लगे हुए है। परीक्षा दो पालियों में सुबह दस बजे से 12.15 बजे तक और दोपहर दो बजे से 4.15 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी और उडऩदस्ता दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के दो घंटे पहले से ही परीक्षार्थीयों परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जा रहा । परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अपर समाहर्ता राजेश झा राजा को सहायक परीक्षा संयोजक बनाया गया है। विधि व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी सदर एसडीओ को दी गई है। एसडीओ सदर कदाचार मुक्त और शांति पूर्ण परीक्षा कराने के लिए विभिन्न केंद्रों का दौरा करते देखे गए।
बिना मास्क पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं
सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यथिर्यों के प्रवेश पर कोरोना के गाइड लाइंस का अनुपालन कराया जा रहा था। सभी अभ्यर्थी मास्क पहन कर आए थे। प्रवेश के पूर्व उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा था। जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं था उन्हें केंद्र पर मास्क भी दिया जा रहा था। केंद्र में प्रवेश में अफरा तफरी की स्थिति न हो इसके लिए परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले से ही पूरी जांच पड़ताल के बाद प्रवेश दिया जा रहा था।

इन केंद्रों पर परीक्षा हो रही है।
मारवाड़ी पाठशाला, राजकीय बालिका इंटर स्कूल, उर्दू बालिका उच्च विद्यालय असानंदपुर, मुस्लिम माइनॉरिटी डिग्री कॉलेज, झुनझुनवाला आदर्श बालिका हाइस्कूल, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, मिरजानहाट उच्च विद्यालय, ण्सण्म गल्र्स इंटर स्कूल मिरजानहाट, सूरज देवी मिश्रीलाल एसएस स्कूल मिरजानहाट, भागलपुर सिटी कॉलेज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।