किशनगंज: शराब के नशे में हंगामा कर रहा था एसएसबी का जवान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक एसएसबी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना बिहार के किशनगंज की है। जवान जम्मू-कश्मीन का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी के अुनसार एसएसबी कैंप से थोड़ी दूर पर...

संवाद सहयोगी, किशनगंज। शराब पीकर हंगामा कर रहे एक एसएसबी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टाउन थाना क्षेत्र के फरिंगघोड़ा स्थित एसएसबी कैंप के नजदीक शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत होकर एक जवान हंगामा कर रहे थे। सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा टाउन थाना पुलिस को दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे जवान को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई।
जांच में शराब की पुष्टि होते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एसएसबी जवान का नाम देवेंद्र लाल हलगा है और वे जम्मू कश्मीर के निवासी हैं। कुछ समय से किशनगंज एसएसबी मुख्यालय में पदस्थापित थे। टाउन थाना एसएचओ सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि एसएसबी जवान के शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली थी, मौके पर पुलिस पहुंचकर नशे के हालत में जवान को हिरासत में लिया था।
शराब की सूचना पर चलाया गया सघन छापेमारी अभियान
संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज) : गलगलिया थाना क्षेत्र के कई इलाकों में रविवार को पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया। गलगलिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात निचला भाग में शराब की भ_ियां लगाकर शराब बनाने की शिकायत टाल फ्री नंबर पर किसी ने किया था जिसके बाद गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को छापेमारी का निर्देश प्राप्त होते ही महाल चौकीदारों को लेकर सूचना वाले स्थान सहित कई घरों में छापेमारी की गई।
इस सघन छापेमारी अभियान में किसी भी स्थान में ना ही शराब निर्माण की भ_ियां मिली और ना ही शराब बरामदगी हुई है। इसके अलावे थाना क्षेत्र के बेसरबाटी, कुकुरबाघी, सहनीटोला, बन्दरबारी, दरभंगिया टोला, तूरीपट्टी में भी अवैध देशी शराब के कारोबार में लिप्त संदिग्ध घरों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में पीएसआई अजय कुमार, एएसआई मेघनाथ चौधरी, ललन ङ्क्षसह के साथ बिहार पुलिस के जवान पृथ्वी कुमार पाल सभी चौकीदार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि टाल फ्री नंबर पर किसी के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर छापेमारी की गई मगर ऐसा कुछ नहीं मिला। लगातार गलगलिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान सघन रूप से जारी है। सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह के सघन छापेमारी अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।