Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपौल में एसएसबी कैंप का शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jun 2018 01:14 PM (IST)

    ईस्ट-वेस्ट-कॉरिडोर के मझारी आसनपुर कुपहा गांव समीप बने सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र के भवन का एसएसबी के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने उद्घाटन किया।

    सुपौल में एसएसबी कैंप का शुभारंभ

    सुपौल। ईस्ट-वेस्ट-कॉरिडोर के मझारी आसनपुर कुपहा गांव समीप बने सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र के भवन का एसएसबी के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने उद्घाटन किया। आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि सुपौल जिला का यह सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र देश का 11 वां प्रशिक्षण केंद्र है। जहां पहली बार में आगामी अगस्त महीने से 1000 जवानों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। ़एसएसबी के महानिदेशक ने कहा कि प्रशिक्षित जवान देश के विभिन्न जगहों पर सीमा सुरक्षा के लिए तैनात होंगे। महानिदेशक ने कहा कि यह गौरव की बात है कि सुपौल जिले में बने सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में देश के कोने-कोने से जवान पहुंचकर प्रशिक्षण लेंगे। इसका कोसी के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। क्योंकि यहां के लड़कों को नजदीक से इस प्रशिक्षण को देखने का मौका मिलेगा। महानिदेशक ने कहा कि अभी और प्रशिक्षण केंद्र का भवन निर्माणाधीन है। धीरे-धीरे इसे पूरी तरह से सुविधायुक्त बना दिया जाएगा। महानिदेशक ने इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र के भवनों का मंत्रोच्चारण तथा शंखनाद के साथ उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 134 एकड़ जमीन में फैले इस प्रशिक्षण केंद्र में आने वाले कुछ दिनों में जवानों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं देने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास भारत सरकार के तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार ¨शदे ने 24 जून 2013 को किया था। उस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा गृह सचिव आरके ¨सह भी मौजूद थे। महानिदेशक ने इसे कोसी का तोहफा बताते कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से इलाके के लोगों को कई तरह के लाभ मिलेंगे। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण भवन अधिकारी भवन सहित अन्य भवनों को नजदीक से देखा। उद्घाटन कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के कई अन्य अधिकारी तथा जवान भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने जवानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षणों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें