श्रीकृष्ण सेतु मुंगेर : अपने दोस्तों के साथ बर्थ डे मनाने पहुंचा था शीतल, हाइवा ने रौंदा तो यार ने दे दिया धोखा
श्रीकृष्ण सेतु मुंगेर खगड़िया जिले के मारर गांव का रहने वाला था मौके पर हुई मौत। दूसरा घायल अंकित खगड़िया के धर्मनगर का रहने वाला है रेफर। घटना के बाद दूसरे बाइक से आए दोस्त हुए फरार स्वजन भी पहुंचे।
संवाद सहयोगी, मुंगेर। श्रीकृष्ण सेतु पर जन्मदिन मनाने पहुंचा शीतल कुमार को हाइवा ने रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक के साथ बाइक पर सवार दोस्त अंकित कुमार जख्मी हो गया। सदर अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया। शीतल खगड़िया जिले के मारर गांव का रहने वाला था। घायल अंकित खगड़िया के ही धर्मनगर का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई है। घायलावस्था में अंकित ने पुलिस को बताया कि शीतल जन्मदिन मनाने के लिए चार बाइक से 10 दोस्तों के साथ पहुंचा था। श्रीकृष्ण सेतु से समाप्त होने के बाद एप्रोच पथ पर सामने से आ रहा हाइवा से साइड लेने लगा इस बीच हाइवा वाहन की चपेट में आ गया। एप्रोच पथ पर बने चेक पोस्ट से जवान पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
घटना के बाद बाइक से भागे दोस्त
घटना में शीतल की मौत और अंकित को बुरी तरह से जख्मी देखकर जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे सात दोस्त फरार हो गए। घायलावस्था में अंकित मदद को चिल्लाता रहा, पर दोस्तों ने अंकित की तरफ देखा तक नहीं। तीन बाइक पर सवार होकर सात दोस्त खगड़िया की तरफ निकल गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।