Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकृष्ण सेतु मुंगेर : अपने दोस्‍तों के साथ बर्थ डे मनाने पहुंचा था शीतल, हाइवा ने रौंदा तो यार ने दे दिया धोखा

    श्रीकृष्ण सेतु मुंगेर खगड़िया जिले के मारर गांव का रहने वाला था मौके पर हुई मौत। दूसरा घायल अंकित खगड़िया के धर्मनगर का रहने वाला है रेफर। घटना के बाद दूसरे बाइक से आए दोस्त हुए फरार स्वजन भी पहुंचे।

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीकृष्ण सेतु मुंगेर में सड़क दुर्घटना में मौत।

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। श्रीकृष्ण सेतु पर जन्मदिन मनाने पहुंचा शीतल कुमार को हाइवा ने रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक के साथ बाइक पर सवार दोस्त अंकित कुमार जख्मी हो गया। सदर अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया। शीतल खगड़िया जिले के मारर गांव का रहने वाला था। घायल अंकित खगड़िया के ही धर्मनगर का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई है। घायलावस्था में अंकित ने पुलिस को बताया कि शीतल जन्मदिन मनाने के लिए चार बाइक से 10 दोस्तों के साथ पहुंचा था। श्रीकृष्ण सेतु से समाप्त होने के बाद एप्रोच पथ पर सामने से आ रहा हाइवा से साइड लेने लगा इस बीच हाइवा वाहन की चपेट में आ गया। एप्रोच पथ पर बने चेक पोस्ट से जवान पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद बाइक से भागे दोस्त

    घटना में शीतल की मौत और अंकित को बुरी तरह से जख्मी देखकर जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे सात दोस्त फरार हो गए। घायलावस्था में अंकित मदद को चिल्लाता रहा, पर दोस्तों ने अंकित की तरफ देखा तक नहीं। तीन बाइक पर सवार होकर सात दोस्त खगड़िया की तरफ निकल गए।