Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूर्वोत्‍तर सीमांत रेलवे के निर्णय

    By Amrendra kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 26 Dec 2020 12:29 PM (IST)

    यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्‍तर सीमांत रेलवे ने जनवरी माह से कुछ स्‍पेशल रेलगड़ियों की सेवा को विस्‍तारित किया है। ताकि यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह याञा करने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े। उनकी यात्रा सहज हो सके।

    Hero Image
    स्‍पेशल ट्रेनों की सेवा विस्‍तार से यात्रियों को मिलेगी सुविधा, आवाजाही होगा सुलभ

    जागरण संवाददाता, किशनगंज। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जनवरी से कुछ स्पेशल ट्रेनों की सेवा को विस्तारित करने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में से दो जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें गुवाहाटी-सिकंदराबाद तथा सिलचर-गुवाहाटी के बीच यात्रा कर रही है। साथ ही एक जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कटिहार तथा पटना के बीच यात्रा कर रही है। इसके अलावा, कामाख्या तथा आनंद विहार के बीच एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवा को पुन: आरंभ करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे पूर्व में कोहरे के कारण रद कर दिया गया था।

    लेकिन अब गुवाहाटी से प्रत्येक बृहस्पतिवार को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 02514/02513 गुवाहाटी-सिकंदराबाद साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल की यात्रा सात जनवरी से 28 जनवरी तक विस्तारित कर दी गई है। जबकि सिकंदराबाद से प्रत्येक शनिवार को रवाना होने वाली इस ट्रेन की यात्रा को नौ जनवरी से 30 जनवरी तक विस्तारित की गई है। ट्रेन संख्या 05713/05714 कटिहार-पटना दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल की यात्रा एक जनवरी से 31 जनवरी तक विस्तारित कर दी गई है।