Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार, सोमवार को रांची तो भागलपुर से रविवार, मंगलवार को चलेगी स्पेशल ट्रेन; रेलवे ने जारी की नई सूचना

    रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन संख्या 08610 शनिवार और सोमवार को रांची से 11 बजे चलकर अगले दिन 1 बजे भागलपुर पहुंचेगी जो अभयपुर जमालपुर और अजगैवीनाथ धाम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 08609 रविवार और मंगलवार को भागलपुर से 150 बजे रवाना होकर अगले दिन 545 बजे रांची पहुंचेगी जो बाराहाट बांका देवघर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:04 PM (IST)
    Hero Image
    शनिवार, सोमवार को रांची तो भागलपुर से रविवार, मंगलवार को चलेगी स्पेशल ट्रेन; रेलवे ने जारी की नई सूचना

    जागरण टीम, भागलपुर/मुंगेर। 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी। दोनों ओर से 10 ट्रिप चलेगी। ट्रेन प्रत्येक शनिवार व सोमवार को रांची से 11 बजे चलेगी और अगले दिन एक बजे यह भागलपुर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन अभयपुर, जमालपुर और अजगैवीनाथ धाम स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी।

    वहीं, ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 13 जलाई से 12 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार व मंगलवार को भागलपुर से 1:50 बजे खुलेगी और अगले दिन यह 5:45 बजे रांची पहुंचेगी।

    यह विशेष ट्रेन बाराहाट, बांका, देवघर व जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच है। भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल की टिकटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

    यहां बता दें कि रेलवे की ओर से पूर्व में 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक बुधवार को व 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक गुरुवार संचालन सूचना दी गई थी। जिसे रद कर संचालन की नई सूचना जारी की गई है।

    जमालपुर-सुल्तानगंज पैसेंजर ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव

    जमालपुर से सुल्तानगंज के बीच हर दिन चलने वाली विशेष ट्रेन नंबर 03480/79 जमालपुर सुल्तानगंज जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन को कल यानी 13 जुलाई से नौ अगस्त तक नए समय सारणी के साथ चलेगी। यह जानकारी मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी।

    उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला शुरू हो गया, तथा मालदा मंडल प्रशासन ने कई दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें कांवरियों की विशेष सुविधा को देखते हुए चलाई जा रही है। इस दौरान जमालपुर सुल्तानगंज विशेष ट्रेन को नए समय सारणी के साथ मेला तक चलाया जाएगा।

    • ट्रेन नंबर 03480 जमालपुर सुल्तानगंज विशेष पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से रात्रि 12.05 बजे चलेगी और रतनपुर रात्रि 12.18 बजे, बरियारपुर रात्रि 12.28, कल्याणपुर रोड रात्रि 12.35, गनगनिया रात्रि 12.50 और सुल्तानगंज रात्रि 1.15 बजे पहुंचेंगी।
    • वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 03479 सुल्तानगंज जमालपुर विशेष पैसेंजर ट्रेन सुल्तानगंज से रात्रि 1.30 बजे खुलेगी और गनगनिया रत्रि 1.37, कल्याणपुर रोड रात्रि 1.50 बजे, बरियारपुर रात्रि 1.59, रतनपुर रात्रि 2.10 और जमालपुर स्टेशन अहले सुबह 2.40 बजे पहुंचेगी।