एक कॉल से दूर होगी भागलपुर की बिजली समस्या, दशहरा पर आपूर्ति बनाए रखने के लिए क्यूआरटी टीम गठित
भागलपुर में दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विद्युत विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं और त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है। शहर में बिजली संबंधी किसी भी समस्या के लिए उपभोक्ता विभिन्न सब-डिवीजन और अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। दुर्गा पूजा में Bhagalpur News निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। आम लोगों को बिजली से संबंधित किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए दुर्गा पूजा की छुट्टी में भी अभियंताओं से विशेष ड्यूटी ली जाएगी। बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई खराबी होने पर उसे अविलंब दूर करने के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है।
अभियंता और लाइमैन की टीम गठित की गई है। शहर में तार टूटने, फ्यूज उड़ने, ट्रांसफार्मर जलने या अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित होती, तो उपभोक्ताओं के एक काल पर समस्याओं का समाधान कर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।
दुर्गा पूजा पर निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सर्किल स्तर पर भी कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बिजली की गड़बड़ी पर यहां करें काल
1.विद्युत सब डिवीजन, मोजाहिदपुर
मोहल्ला : स्टेशन, सोनापट्टी, लोहापट्टी, पटलबाबूरोड, भगत सिंह चौक, टोला, काजवली चौक, वेरायटी चौक से खलीफाबाग चौक, तातारपुर व मुंदीचक, उर्दू बाजार, लहेरी टोला जूनियर इंजीनियर : 9264428005
मोहल्ला : अलीगंज से मस्जिद, लोहिया पुल के उत्तरी, पूर्वी व दक्षिणी, कुतुबगंज, मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, मारुफचक, हसनगंज, काजीचक जूनियर इंजीनियर : 9264428004
मोहल्ला : गोलाघाट से शंकर टाकीज, खलीफाबाग, बूढ़ानाथ, जोगसर चौक से शंकर टॉकीज, लाजपत पार्क जूनियर इंजीनियर : 9264428006
2.विद्युत सब डिवीजन, तिलकामांझी
मोहल्ला : भीखनपुर, बरहपुरा, आनंदबाग, मुंदीचक, मिनी मार्केट जूनियर इंजीनियर : 9264428014
मोहल्ला : मशाकचक, खंजरपुर, आदमपुर, कोयलाघाट, एसएम कालेज रोड खंजरपुर जूनियर इंजीनियर : 9264428013
मोहल्ला : बरारी, अस्पताल, कुप्पा घाट, तिलकामांझी, बहादुरपुर, गंगापुर, सोइन खान भट्टा, जेल रोड जूनियर इंजीनियर : 9264428012
3.विद्युत सब डिवीजन, नाथनगर
मोहल्ला : तातारपुर, परबत्ती, आसानंदपुर, कबीरपुर, विश्वविद्यालय जूनियर इंजीनियर : 9264428009
मोहल्ला : चंपानगर, चंपानाला, मनसकामना नाथनगर जूनियर इंजीनियर : 9264428010
मोहल्ला : चंपानगर, महाशय ड्योढ़ी, सीटीएस रोड, दीन मोहम्मदपुर लेन, नरगा, देवी मंडप लेन जूनियर इंजीनियर : 9264428008
जूनियर इंजीनियर के नहीं सुनने पर सहायक अभियंता को बताएं
- मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन :सहायक अभियंता : 9264428002
- नाथनगर विद्युत सब डिवीजन :सहायक अभियंता : 9264428007
- तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन :सहायक अभियंता : 9264428011
- अलीगंज विद्युत सब डिवीजन :सहायक अभियंता : 9264428015
इसके अलावा यहां भी कर सकते हैं शिकायत
विद्युत कार्यपालक अभियंता (शहरी): 9264428001
पहले यहां करें कॉल :फ्यूज कॉल सेंटर
1.मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन :मिरजानहाट सेक्शन : 9031683585 नया बाजार सेक्शन : 9031683586 पावर हाउस : 9264437084
2.तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन: तिलकामांझी सेक्शन: 9031683587 नार्थ सेक्शन: 9031683593 साउथ सेक्शन : 92644370853.विद्युत सब डिवीजन, नाथनगर : 9262391869
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।