Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी भागलपुर: बरारी पुल घाट से हनुमान घाट तक बनेगा रिवर फ्रंट, 162 करोड़ रुपये होंगे खर्च, पर्यटन को बढ़ावा

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 11:50 AM (IST)

    Smart City Bhagalpur 162 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी ने जारी की निविदा पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा। लेजर और वाटर स्क्रीन शो का विशेष तौर होगा कार्य होगा रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग करेगा विक्रमशिला सेतु। भागलपुर का होगा विकास।

    Hero Image
    भागलपुर में विक्रमशिला सेतु को जगमगाने की हो रही है तैयारी।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहर बरारी पुल घाट पर स्मार्ट सिटी से रिवर फ्रंट डवलपमेंट योजना के तहत विकास कार्य होंगे। 162 करोड़ रुपये की लागत से बरारी पुल घाट से हनुमान घाट तक करीब 1.1 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य होगा। गंगा नदी के किनारों पर हरियाली के साथ-साथ वॉकिंग ट्रैक का निर्माण और यहां पर घूमने आने वालों के बैठने के लिए बैंच लगेंगी। नदी के किनारे फेंसिंग की जाएगी। पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाली भी विकसित की जाएगी। वॉकिंग ट्रैक के किनारे लाइटें भी लगाई जाएंगी। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेजर और वाटर स्क्रीन शो का विशेष तौर कार्य होगा। जो शहरवासी के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। वहीं विक्रमशीला सेतु रंग-बिरंगे रौशन से जगमग करेगा। इसके फूड, क्योस्क, क्रिमिटेरिया, रोशनी व एप्रोच पथ का निर्माण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 13 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डा की चारदीवारी और सुंदरीकरण की योजना को एक जुलाई को आयोजित स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिली थी। वहीं शहर के प्रमुख चार स्थानों पर पजल पार्किंग पर 21.68 करोड़ रुपये खर्च होगा। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद यादव ने बताया कि तीन योजनाओं की निविदा जारी कर दी गई है। इसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अति शीघ्र कार्य होगा।

    ट्रिपल सी साफ्टवेयर का आठ कंपनी देंगे प्रजेंटेशन

    शहर में स्मार्ट सिटी की योजना से कंट्रोल एंड कमांड केंद्र यानि ट्रिपल सी सॉफ्टवेयर केा लेकर आठ कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इस योजना की तकनीकी निविदा में कंपपियों ने सफलता हासिल की है। अब वित्तीय बिड में कंपनी का चयन होगा। इसके लिए कंपनियों को निविदा समिति के समक्ष अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए चयनित कंपनियों के नाम से स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ ने सूचना जारी कर दी है। कंपनियों को बारी-बारी से प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन 19 और 20 जुलाई तक दिखाना होगा। 19 जुलाई को एमएस शापोरजी पल्लनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एमएस मद्रास सिक्युरिटी प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड, एमएस अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड और एमएस ऑरीनप्रो साल्यूशन लिमिटेड का प्रजेंटेशन होगा। वहीं 20 जुलाई को एमएस कॉन्टीनेंटल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, एमएस टेलीकॉम्यूनीकेशन कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड, एमएस टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड और एमएस डायनाकॉन सिस्टम एंड सॉल्यूशन लिमिटेड का प्रजेंटेशन होगा।