Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीवान का मोस्ट वांटेड अयूब खान गिरफ्तार, गंगटोक से लौटने के दौरान एसटीएफ ने पूर्णिया में दबोचा

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 05:11 PM (IST)

    सीवान के मोस्‍ट वांटेड अयूब खान को एसटीएफ ने पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर सीवान में कई मामले दर्ज हैं। गंगटोक से लौटने के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि...

    Hero Image
    सीवान के मोस्‍ट वांटेड अयूब खान को एसटीएफ ने पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। सीवान के मोस्ट वांटेड खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित अयूब खान को एसटीएफ व सिवान पुलिस ने पूर्णिया जिले के बायसी में गिरफ्तार कर लिया। अयूब खान अपने परिवार के साथ नया साल का जश्न मनाने सिक्किम की राजधानी गंगटोक गया था और वहां से लौटने के दौरान एसटीएफ ने बायसी के समीप उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उसे अपने साथ ले गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद अयूब खान अचानक सूर्खियों में आया था। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर सीवान के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। जानकारी के अनुसार गत सात नवंबर से लापता दो युवकों के मामले में पुलिस को अयूब खान की तलाश थी। उस मामले में पुलिस ने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और फिर उससे पूछताछ में मामले की कड़ी अयूब खान से जुड़ गया था। बताया जा रहा है कि अपराध की दुनिया में अयूब खान के नाम का सिक्का लंबे समय से चलता रहा है।

     

    एसटीएफ व सिवान पुलिस ने अयूब खान को बायसी के समीप से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ उसे अपने साथ ले गई है। सीवान में दर्ज मामलों में उसकी गिरफ्तारी हुई है।

    दयाशंकर, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया।