सीवान का मोस्ट वांटेड अयूब खान गिरफ्तार, गंगटोक से लौटने के दौरान एसटीएफ ने पूर्णिया में दबोचा
सीवान के मोस्ट वांटेड अयूब खान को एसटीएफ ने पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर सीवान में कई मामले दर्ज हैं। गंगटोक से लौटने के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि...

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। सीवान के मोस्ट वांटेड खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित अयूब खान को एसटीएफ व सिवान पुलिस ने पूर्णिया जिले के बायसी में गिरफ्तार कर लिया। अयूब खान अपने परिवार के साथ नया साल का जश्न मनाने सिक्किम की राजधानी गंगटोक गया था और वहां से लौटने के दौरान एसटीएफ ने बायसी के समीप उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उसे अपने साथ ले गई है।
पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद अयूब खान अचानक सूर्खियों में आया था। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर सीवान के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। जानकारी के अनुसार गत सात नवंबर से लापता दो युवकों के मामले में पुलिस को अयूब खान की तलाश थी। उस मामले में पुलिस ने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और फिर उससे पूछताछ में मामले की कड़ी अयूब खान से जुड़ गया था। बताया जा रहा है कि अपराध की दुनिया में अयूब खान के नाम का सिक्का लंबे समय से चलता रहा है।
एसटीएफ व सिवान पुलिस ने अयूब खान को बायसी के समीप से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ उसे अपने साथ ले गई है। सीवान में दर्ज मामलों में उसकी गिरफ्तारी हुई है।
दयाशंकर, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।