Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List 2025: आ गई भागलपुर की वोटर लिस्ट, 24 लाख में से 2.48 लाख वोटरों का नाम हटा, 34200 मतदाता नदारद; देखें पूरा ब्योरा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:33 AM (IST)

    SIR Bihar Voter List 2025 भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण में भागलपुर जिले में 1.25 लाख मतदाता अस्थाई रूप से स्थानांतरित 61597 मतदाता मृत मिले हैं। 22 लाख 32 हजार 758 मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है। कुल 2.48 लाख 291 मतदाता एएसडी कैटेगरी में पाए गए। जबकि वर्ष 2003 में 850762 मतदाताओं का नाम दर्ज मिला।

    Hero Image
    SIR Bihar Voter List 2025: भागलपुर जिले में कुल 2.48 लाख 291 मतदाता एएसडी कैटेगरी में पाए गए।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर SIR Bihar Voter List 2025 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 24 जून से प्रारंभ किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची सत्यापन के लिए गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है। सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण बीएलओ द्वारा किया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्र का संग्रहण भी संपन्न हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक तथा मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नाम की सूची भागलपुर जिले के राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को 18 जुलाई को उपलब्ध कराई गई थी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनसे आग्रह किया कि वे अपने बीएलए के माध्यम से इसका सत्यापन कराएं। यदि किसी का नाम छूट गया है, तो साक्ष्य के साथ उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया अपनाई जाए।

    सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2263 मतदान केंद्र

    भागलपुर जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2263 मतदान केंद्र हैं। मतदाता सूची में कुल 24 लाख 414 मतदाता पंजीकृत हैं। वर्ष 2003 की मतदाता सूची में 850762 मतदाताओं का नाम दर्ज पाया गया है। गणना प्रपत्र संग्रहण के बाद 34200 मतदाता अनुपस्थित, 125896 मतदाता अस्थाई रूप से स्थानांतरित, 61597 मतदाता मृतक तथा 26518 मतदाता पूर्व नामांकित पाए गए हैं।

    2 लाख 48 हजार 291 मतदाता एएसडी कैटेगरी में

    कुल 2 लाख 48 हजार 291 मतदाता एएसडी कैटेगरी में शामिल हैं। इनका सत्यापन ग्राम स्तर, वार्ड स्तर, मतदान केंद्र तथा प्रखंड स्तर पर 23 जुलाई को पुनः किया जाएगा। यदि किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया है, तो वे जानकारी दे सकते हैं। अन्यथा, एक अगस्त से फार्म छह भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

    जिन मतदाताओं ने गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य के रूप में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया है, उन्हें अपने बीएलओ को जल्द से जल्द दस्तावेज उपलब्ध कराने की सलाह दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर मतदान केंद्रों पर बीएलओ, बीएलए, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सहायक कर्मियों की बैठक कर एएसडी एवं छूटे हुए मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है।

    26 जुलाई तक भरा सकता है आनलाइन प्रपत्र

    भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है कि यदि किसी मतदाता ने अपने नाम का सत्यापन हेतु गणना प्रपत्र नहीं भरा है, तो वे 26 जुलाई तक आनलाइन प्रपत्र भरकर सबमिट कर दें। इसके लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे ईसीएल, सीईओ बिहार, भागलपुर डिस्ट्रीक एडमिनिस्ट्रेशन के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है।