Deoghar Shravani Mela: श्रावणी मेले के पहले दिन सड़कों पर परिवहन विभाग सख्त, वाहन मालिकों को दिए ये निर्देश
भागलपुर में श्रावणी मेले के पहले दिन परिवहन विभाग ने सड़कों पर सख्ती दिखाई। अधिकारियों ने जीरो माइल सहित कई स्थानों पर वाहनों की जांच की। छत पर सवार कांवरियों को रोककर समझाया गया और सुरक्षित यात्रा के लिए चेतावनी दी गई। डीटीओ ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। श्रावणी मेले के पहले ही दिन परिवहन विभाग की टीम सड़कों पर सतर्क दिखी। जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में जीरो माइल, सबौर, नाथनगर, डिक्शन मोड़, विक्रमशिला पुल समेत कई जगहों पर वाहनों की जांच की गई।
टीम ने छत पर सवार होकर सुल्तानगंज की ओर जा रहे कांवरियों को रोका और समझाया कि यह जानलेवा हो सकता है। शुक्रवार को 86 वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई।
डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि मेले में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए छत पर सवारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। शनिवार से चेकिंग तेज की जाएगी और उल्लंघन करने पर वाहन मालिक व चालक से जुर्माना वसूला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।