Shravani Mela 2025: सुल्तानगंज-देवघर आने वालों के लिए खुशखबरी... श्रावणी मेला में कई स्पेशल ट्रेन, अजगैबीनाथ में ठहराव; देखें विस्तार से
Shravani Mela 2025 श्रावणी मेला 2025 में सुल्तानगंज-देवघर आने वाले कांवरिया-श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए भागलपुर समेत कई स्टेशनों से एक-एक कर कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। सभी मेल-एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का सावन 2025 तक अजगैबीनाथधाम में ठहराव दिया गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Shravani Mela 2025 अगले माह शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 11 जुलाई से अप-डाउन छह स्टेशल ट्रेन चलाने के साथ ही तीन एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का दो मिनट के लिए सुल्तानगंज स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला देशभर के भगवान शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण में से एक है। इस अवसर पर लाखों कांवरिया देवघर और सुल्तानगंज क्षेत्र में आते हैं और वे वहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित और तेज परिवहन के साधन के रूप में रेलवे मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। मेला स्पेशल के संचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी। इस बारे में शुक्रवार को पूर्व रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है।
चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
03480/03479 जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 11जुलाई से 09 अगस्त तक दोनों ओर से 30 ट्रिप चलेगी। 03480 जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर से 9:05 बजे खुलेगी और 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। 03479 सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल सुल्तानगंज से 11:15 बजे प्रस्थान कर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
कांवरियों के लिए पैसेंजर ट्रेनें भी चलेंगी
03442/03441 जमालपुर– देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी (प्रत्येक में 05 ट्रिप) चलेगी। 03442 जमालपुर– देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 5:10 बजे रवाना होगी और 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी। 03441 देवघर –जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से 3:45 बजे रवाना होगी और 10:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
रोज चलेगी देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
03444/03443 देवघर–गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई और 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को दोनों ओर से पांच ट्रिप चलेगी। 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन देवघर से 10:45 बजे रवाना होगी और 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी। 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोड्डा से 1:15 बजे रवाना होगी और 3:05 बजे देवघर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव
- -13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:02 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
- -13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 5:55 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
- -15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 5:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
- -15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 12:11 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
- -12253 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस सुबह 8:04 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
- -12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस दोपहर 2:08 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
- -13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:38 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
- -13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:50 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।