Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉर्ट मूवी ड्रीम कैचर की अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में धमक, पूर्णिया के छोटे से कस्‍बे का रहने वाला है निदेशक

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2020 04:52 PM (IST)

    पूर्णिया के लाल संतोष शिवम द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ड्रीम कैचर को लियोनिड क्रोमोच अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्णिया के केनगर प्रखंड में भूरी गांव के रहने वाले संतोष शिवम। फाइल फोटो।

    पूर्णिया [दीपक शरण]। जिला में केनगर प्रखंड में भूरी गांव के रहने वाले संतोष शिवम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में धमक दिखाएंगे। उनके द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ड्रीम कैचर को लियोनिड क्रोमोच अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है। 20 मिनट के इस लघु फिल्म का निर्माण इंडो-आस्ट्रेलियाई बैनर के अंतर्गत हुआ है। इसमें धर्मेंद्र को छोड़ अधिसंख्य कलाकार हॉलीवुड के हैं। सचमुच लगन होने पर कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया के लाल संतोष शिवम ने इस बात को साबित कर दिया है। बतौर थिएटर आर्टिस्ट स्थानीय स्तर पर जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब कौन जानता था एक दिन यही लाल हॉलीवुड कलाकारों के साथ काम करेगा. अपनी प्रतिभा इसे सत्य कर दिखाया। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में संतोष शिवम की लघु फिल्म ड्रीम कैचर चयनित किया गया है। संतोष शिवम ने बताया कि इस फिल्म का निर्माण हॉलीवुड को ध्यान में रखकर की गई है। 20 मिनट की इस लघु फिल्में का कथानक सपनों को नियंत्रित करने को लेकर है। किरदारों का अपना अपना सपना होता है। उस सपने को पूरा करने के लिए उसकी लगन होती है। इस पूर्ण करने को लेकर जद्दोजहद होती है। इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता ट्रविस जैफी और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका निभाई है। 2016 की मिस वल्र्ड फिजी रहीं पूजा प्रियंका ने अभिनय किया है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के अलावा फ्लोरिडा फिल्म फेस्टिवल जो ऑस्कर क्वालीफाइंग फिल्म फेस्टिवल है उसके लिए भी भेजा गया है। शिवम अपने बारे में बताते है। 20 साल पहले पूर्णिया से एक्टर बनने मुंबई पहुंचे थे। किसान परिवार के शिवम स्थानीय स्तर पर अभिनायक, रेणु रंग मंच और अप्टा के रंग मंच में काम किया है। कलाभवन नाट््य विभाग के साथ मृदंगिया नाटक को रंग मंच पर प्रस्तुत किया है। मुम्बई में शुरुआत में टीवी धारावाहिक में भी प्रोडक्शन में काम किया है। भाभी जी घर पर है । हम सब बाराती में काम कर चुके हैं।इसके अलावा कोयलांचल, लाल सलाम में काम कर चुके है. । धीरे-धीरे उनका रुझान एक्टिंग से हटकर फिल्म प्रोडक्शन पर हो गया . उसके बाद से वे लगातार बड़े एक्टर के साथ काम कर चुके है. । यमला पगला दीवाना, एक से भले दो, अंकुड़ा अरोड़ा मर्डर केस शामिल है . जिसमें उन्होंने प्रोडक्शन में काम किया है। लघु फिल्म ड्रीम कैचर से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने का उन्हें मौका मिला है । फिल्म को देश-विदेश में प्रतिष्ठा मिल रही है ।