Bhagalpur News: शार्ट सर्किट से कविगुरु एक्सप्रेस के एसी चेयरकार में उठने लगा धुआं, मची अफरा-तफरी
भागलपुर से रवाना हुई कवि गुरु एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट होने से यात्रियों में दहशत फैल गई। नाथनगर स्टेशन के पास एसी चेयरकार में धुआं उठने से अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद अकबरनगर स्टेशन पर शॉर्ट सर्किट को ठीक किया गया। कोच की तीन ट्यूब लाइट खराब हो गईं पर ट्रेन की रवानगी में कोई बाधा नहीं आई।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। कविगुरु एक्सप्रेस (13015) के एसी चेयरकार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शार्ट सर्किट के कारण बोगी में धुआं उठने लगा। स्टेशन से शाम सात बजे कवि गुरु एक्सप्रेस रवाना हुई। उचित रखरखाव के अभाव में भागलपुर से चलने के बाद नाथनगर स्टेशन के पास एसी चेयर में सफर कर रहे यात्रियों की नजर शार्ट सर्किट के कारण स्पार्क करने से निकलती चिंगारी पर पड़ी।
एसी कोच से उठने लगा धुआं
इसी दौरान धुआं उठने लगा। बोगी में आग लगने की आशंका पर यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति बन गई। यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। कंट्रोल द्वारा इसकी सूचना अकबरनगर के स्टेशन मास्टर को दी गई। कंट्रोल की सूचना पर अकबरनगर स्टेशन पर शार्ट सर्किट के फाल्ट को ठीक कराया गया।
शार्ट सर्किट की वजह से खराब हुई ट्यूब लाइट
शार्ट सर्किट के कारण कोच के ट्यूब लाइट पर असर पड़ा। तीन ट्यूब लाइट खराब हो गईं, जिसके कारण कोच के कुछ हिस्सों में अंधेरा छा गया। इस दौरान अकबरनगर के स्टेशन मास्टर ने हंगामे की बात से इनकार किया। उन्होंने बताया कि कंट्रोल की सूचना पर स्टेशन पर शार्ट सर्किट के फाल्ट को ठीक करा दिया गया।
शार्ट सर्किट ठीक होने के बाद रवाना हुई ट्रेन
हालांकि, फ्यूज होने के कारण ट्यूब लाइट नहीं बदली जा सकी। एक कोच में 15-20 ट्यूब लाइट की व्यवस्था रहती है। इसलिए तीन ट्यूब के खराब होने से कोच की रोशनी व्यवस्था पर कोई खास अंतर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने बताया कि ट्रेन 7.34 बजे अकबरनगर स्टेशन पहुंची और 7.40 बजे रवाना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।